सलमान खान ने बताए अपने स्कूल के दिनों के किस्से

Neha Dogra |  
Published : Sep 09, 2018, 12:40 AM IST
सलमान खान ने बताए अपने स्कूल के दिनों के किस्से

सार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के दुनिया भर में फैंस हैं और सलमान से जुड़ी हर बात उनके फैंस जानना चाहते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसी बात बताएंगे जो आपको सलमान के बारे में नहीं पता होगी

सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फैन फोलोइंग अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं से कई ज़्यादा है। अगर आप भी उनके फैन हैं तो सलमान के बचपन के कुछ किस्से सुन लिजिए। हाल ही में सलमान ने अपने टीवी शो दस का दम में बताया कि जब वह स्कूल में हुआ करते थे, तो वह अपनी टीचर को घर तक छोड़ने साइकिल से जाया करते थे। सलमान ऐसा इस लिए करते थे क्योंकि वह अपनी टीचर को काफी पसंद किया करते थे और साथ ही उनके साथ खुब फलर्ट भी करते थे। सलमान ने यह भी कहा कि ऐसा तो शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे अपनी स्कूल टीचर पर क्रश नहीं रहा हो।       

सलमान ने अपने स्कूल के यह किस्से 'दस का दम: दमदार वीकेंड'  में सुनाए हैं। जब सलमान ने स्कूल टीचर के साथ पहली बार प्यार में पड़ने वाला एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह स्कूल में रहते समय अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करता था।

यहां तक की सलमान ने पूरे जोर से कहा, अधिकांश लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मैं अपनी टीचर के साथ बहुत फ्लर्ट करता था। बता दें सलमान की जल्द ही भारत फिल्म आने वाली है। सलमान के साथ फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल प्ले करती नज़र आएंगी।

फिलहाल सलमान इन दिनों टीवी शो दस का दम में वयस्त हैं। इस शो को सलमान  पिछले कई सीजन्स से होस्ट कर रहे हैं। जिसके बाद अब जल्द ही बिग बॉस सीजन इसी सितंबर या अक्टूबर महीने में शुरू हो सकता है। 
 

 

PREV

Recommended Stories

राजमौली ने पवन कल्याण और अल्लू अर्जुन संग क्यों नहीं बनाई कोई फिल्म?
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर