तो फिर तय हो गया कि सपना चौधरी हैं बीजेपी के साथ

By Team MyNationFirst Published Apr 22, 2019, 2:38 PM IST
Highlights

हरियाणवी लोक कलाकार सपना चौधरी का नाम पिछले दिनों बहुत सुर्खियों में रहा। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि वह उनकी पार्टी में शामिल हो गई हैं। जिसका खंडन करते हुए सपना ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से मुलाकात की। और अब उन्होंने मनोज तिवारी के नामांकन में शिरकत करके सारी अटकलों को विराम दे दिया है।

सपना चौधरी के डांस और अंदाज की तो पूरी दुनिया दीवानी है। लेकिन देश में चल रहे चुनावी माहौल के दौरान भी सपना लगातार सुर्खियों में बनी रहीं।

हाल ही में सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ उनका नामांकन भराने के लिए साथ जाती हुई दिखाई दे रही हैं।

सपना ने यह वीडियो आज यानी सोमवार को ही अपलोड किया है। इसमें एक कार दिखाई दे रही है जिसमें सपना और मनोज तिवारी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। चलती हुई गाड़ी में यह वीडियो सपना ने अपने फोन से सेल्फी मोड पर शूट किया है। वह मनोज तिवारी को शुभकामनाएं भी देती हुई दिखाई दे रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#desiqueen with @manojtiwari.mp for nomination #bjp 😍😍😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary

A post shared by Sapna Choudhary (@isapnachaudhary) on Apr 21, 2019 at 11:34pm PDT

इससे पहले कुछ कांग्रेस नेताओं ने दावा किया था कि सपना चौधरी और उनकी बहन ने बकायदा सदस्यता फॉर्म भरकर कांग्रेस की मेम्बरशिप ली थी। लेकिन बाद में इसकी कलई खुल गई।

यह भी पढ़िए-फिलहाल किसके साथ हैं सपना चौधरी, जानिए यहां

सपना चौधरी ने खुद ही कांग्रेस नेताओं के दावों का खंडन कर दिया और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से नाश्ते पर मुलाकात की। उन्होंने तिवारी के साथ सेल्फी खींचकर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी।  

और अब सपना चौधरी ने मनोज तिवारी के नामांकन में साथ जाकर यह साबित कर दिया है कि वर्तमान राजनीतिक जंग में वह किसके साथ खड़ी हैं। 

click me!