लोकप्रिय हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी इन दिनों बहुत ज्यादा चर्चा में हैं। कभी उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबर आती है तो कभी वह बीजेपी नेताओं के साथ दिखाई देती हैं। उन्हें लेकर बहुत ज्यादा भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। लेकिन माय नेशन आपको बताएगा कि फिलहाल सपना चौधरी की स्थिति क्या है। 

नई दिल्ली: अपनी बलखाती अदाओं के जादू से प्रशंसकों का दिल जीत लेने वाली सपना चौधरी इन दिनों राजनीतिक वजहों से सुर्खियों में छाई हुई हैं।

पिछले दिनों उनके कांग्रेस में जाने की खबर चर्चा में रही। जिसने तब जोर पकड़ा जब उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राज बब्बर ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सपना चौधरी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी एक साथ खड़ी हुई दिख रही थीं। 

लेकिन फिर सपना चौधरी की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसमें वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज चौधरी के साथ दिखाई दे रही थीं। तस्वीर में मनोज तिवारी और सपना चौधरी नाश्ते की टेबल पर साथ दिखाई दे रहे हैं। यह एक सेल्फी है, जिसे सपना ने खुद खींचा है। 

बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी की यह तस्वीर कल की है। जबकि प्रियंका वाड्रा के साथ सपना की तस्वीर ज्यादा पुरानी बताई जा रही है। मनोज तिवारी ने भी स्वीकार किया कि रविवार को उनकी सपना चौधरी से मुलाकात हुई थी। तिवारी ने कांग्रेस पर इस बात को लेकर निशाना भी साधा कि आखिर कैसे सपना की अनुमति के बिना कांग्रेस में शामिल किए जाने की बात फैलाई गई।  

रविवार की दोपहर को ही सपना चौधरी ने प्रेस कांफ्रेन्स करके बताया था कि उनकी और प्रियंका वाड्रा की तस्वीर पुरानी है और वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं। 

Scroll to load tweet…

लेकिन कांग्रेस ने सपना के इस दावे का खंडन करते हुए उनके कांग्रेस में शामिल होने के फॉर्म की तस्वीर जारी की। जिसकी वजह से विवाद और गहरा गया। 

Scroll to load tweet…

यूपी कांग्रेस के सचिव नरेन्द्र राठी ने तो सपना चौधरी द्वारा पार्टी की सदस्यता का फॉर्म भरने की तस्वीर भी जारी कर दी। 

Scroll to load tweet…

लेकिन सपना चौधरी ने कांग्रेस के सभी दावों का खंडन किया है। उन्होंने बकायदा पूरी मीडिया के सामने बयान दिया कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं। सपना का पूरा बयान आप यहां सुन सकते हैं। 

 

Scroll to load tweet…

दरअसल सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने का दावा इस बात से भी गलत साबित होता है कि उनके मथुरा से हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरें आई थी। लेकिन बाद में कांग्रेस ने शनिवार को ही मथुरा सीट से अपने उम्मीदवार महेश पाठक के नाम का ऐलान कर दिया।

जब सपना चौधरी से कांग्रेस की सदस्यता पर्ची पर हस्ताक्षर करती हुई तस्वीर के बारे में बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया कि ‘मैं इतनी पढ़ी-लिखी नहीं हूं कि आपको बता पाऊं कि वो पर्ची किससे सम्बन्धित थी’। 

इससे साफ होता है कि सपना चौधरी राजनीति के पचड़े में नहीं पड़ना चाहतीं। इसलिए पूरे मामले में सच यह है कि सपना चौधरी फिलहाल किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हैं। उन्होंने खुद बयान दिया है कि मैं एक कलाकार हूं और मैं अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी, मनोज तिवारी, आम आदमी पार्टी के नेतागण सबसे मुलाकात करती हूं। इसलिए मुझे किसी पार्टी में न गिना जाए। लोग मेरी कला की प्रशंसा करें यही बहुत है।