mynation_hindi

बूंद-बूंद पानी को तरस गए थे लोग, ये फिल्म देख समझ आएगा कि आखिर क्या होता है पानी का संकट?

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 22, 2024, 11:11 AM IST
बूंद-बूंद पानी को तरस गए थे लोग, ये फिल्म देख समझ आएगा कि आखिर क्या होता है पानी का संकट?

सार

World Water Day: पानी का संकट कितना भयावह होता है, इस समस्या से देश के अधिकतर राज्य गुजर रहे हैं। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी पानी के अकाल की भयावयता को दिखाया गया है। जानिए ऐसी कौन-सी फिल्में हैं जो पानी के संकट के बारे में बताती है। 

मनोरंजन। बॉलीवुड में विभिन्न गंभीर मुद्दों को लेकर फिल्म बनती है। भारत में पानी का मुद्दा भी बेहद गंभीर है। गरमी आते ही देश के विभिन्न भागों में सूखा पड़ने के साथ ही पानी का अकाल पड़ जाता है। वर्ल्ड वॉटर डे मौके पर आइए जानते हैं कि किन फिल्मों में पानी की परेशानी की बेहद गंभीर समस्याओं को दिखाया गया है। 

ऑस्कर में पहुंची थी पानी की गंभीर समस्या को दिखाने वाली फिल्म 'लगान'

'लगान' फिल्म वॉटर क्रिसिस के गंभीर मुद्दें को दिखाती है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'लगान' को सिर्फ देश नहीं बल्कि दुनियाभर में सराहना मिली थी। फिल्म में लीड रोल में एक्टर आमिर खान थे। गांव में बारिश न होने के कारण सूखा का माहौल पैदा हो जाता है। गांव में बारिश की उम्मीद लगाए लोगों को बारिश की एक बूंद का बेहद बेसब्री से इंतजार रहता है। 

राजस्थान में पाी की गंभीर समस्या को दिखाती फिल्म 'कौन कितने पानी में'

राजस्थान में पानी की समस्या कितनी गंभीर है, इस बात का अंदाजा आप फिल्म 'कौन कितने पानी में' देखकर लगा सकते हैं। फिल्म में पानी की कमी के साथ ही लव स्टोरी का एंगल भी दिखता है। लीड रोल में एक्टर कुणाल कपूर, राधिका आप्टे, सौरभ शुक्ला के साथ ही गुलशन ग्रोवर दिखते हैं। 

वेल डन अब्बा में पानी के कुएं में उलझा रहता है गांव

एक गांव या एक शहर में पानी की समस्या कब गंभीर रूप ले लेती है, इस बात का अंदाजा फिल्म वेल डन अब्बा को देखकर लगता है। बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में गांव में कुआं बनवाने की समस्या देखने को मिलती है।पानी की कमी को दूर करने के लिए गांव वाले कुंआ बनवाने की सोचते हैं लेकिन सफल नही हो पाते हैं। 

ये भी पढ़ें: सेलिब्रिटीज के क्यूट बेबी, जिन्हें दुनिया से छिपाया नहीं दिखाया गया...

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....