कहते हैं कभी-कभी बुरा दौर भी अच्छा समय लाता है। आज ऐसी ही एक हसीना के बारे में बात करेंगे। जिसकी पहली फिल्म सुपर फ्लॉप थी,कोई भी उसे फिल्मों में लेने के लिए तैयार नहीं था लेकिन 90 के दशक में वह इंडस्ट्री के हाइस्ट पैड एक्ट्रेस बनकर उभरी।
इंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिन्होंने बड़ी आस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उनकी पहली फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। लिस्ट में सलमान खान,कियारा आडवाणी और रणबीर जैसी सितारों का नाम भी शामिल हैं लेकिन आज ये बी टाउन के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं। जिनके चाहने वाले केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया में है। इस फेहरिस्त में एक और हसीना का नाम है,जिसकी फर्स्ट मूवी फ्लॉप रही लेकिन 90 के दशक में वह हाईस्ट पेड एक्ट्रेस बनकर उभरी।
एक्टिंग को मिली तारीफ पर फ्लॉप रही फिल्म
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक,ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित हैं। एक्ट्रेस ने 1984 में अबोध फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया बॉक्स ऑफिस पर ये सुपर फ्लॉप साबित हुई। हालांकि फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की थी। पर कहते हैं न कि किस्मत कभी न कभी जरुर चमकती है। ऐसा ही कुछ हुआ माधुरी के साथ। जिस वक्त माधुरी पर कोई विश्वास करने को तैयार नहीं था। उस वक्त फिल्म मेकर सुभाष घई ने उन्हें राम लखन फिल्म में साइन किया। 1989 में आई इस मूवी ने तहलका मचा दिया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। यहीं से माधुरी दीक्षित के फिल्मी करियर को उड़ान मिली। सुभाष घई ने उनके साथ 1993 में खलनायक फिल्म में काम किया। जिसमें संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी थे। ये फिल्म आज भी लोगों को उतनी ही पसंद आती है। ऐसे में इसकी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
1990 तक बनीं बॉलीवुड की हाइस्ट पैड एक्ट्रेस
1990 के दशक में साजन,हम आपके हैं कौन,कोयला,दिल तो पागल है, जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के साथ माधुरी का नाम दर्शकों की जबान पर था। हर कोई उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है। वह इस वक्त इंडस्ट्री की हाइस्ट पैड एक्ट्रेस बन चुकी थीं लेकिन करियर के साथ माधुरी पर्सनल लाइफ में भी सेटल होना चाहती थीं लेकिन उन्होंने करियर को तवज्जो दी और 15 साल के फिल्मी करियर के बाद 1999 में डॉ.श्रीराम नेने से शादी रचा ली और अमेरिका चलीं गईं। उन्होंने लगभग 7 सालों तक फिल्मों से दूरी बनाई रखी, लेकिन 2007 में माधुरी ने शो आजा नचले से कम बैक किया लेकिन ये फ्लॉप रहा हालांकि 2011 में उन्होंने वापस भारत आने का फैसला किया और यहीं सेटल हो गईं। पिछले एक दशक में उन्हें गुलाबी गैंग,डेढ़ इश्किया,कलंक जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं मौजूदा वक्त में वह डांस रियालिटी शो डांस दीवाने को जज कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- हद है... Urfi Javed में बसा यूनिवर्स,इस अतरंगी ड्रेस को देख फैंस ने पकड़ा माथा
Last Updated Mar 19, 2024, 7:38 PM IST