mynation_hindi

तलाक के बाद टूटे दो कपल पड़े एक-दूसरे के प्यार में, ऐसी थी एक्ट्रेस अदिति-सिद्धार्थ की रोमांटिक लव स्टोरी

Bhawana tripathi |  
Published : Mar 27, 2024, 03:05 PM ISTUpdated : Mar 27, 2024, 03:15 PM IST
तलाक के बाद टूटे दो कपल पड़े एक-दूसरे के प्यार में, ऐसी थी एक्ट्रेस अदिति-सिद्धार्थ की रोमांटिक लव स्टोरी

सार

Aditi Rao Hydari Siddharth Suryanarayan Love Story: गॉर्जियस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने आज तेलंगाना के मंदिर में शादी कर ली है। जानिए उनकी लव स्टोरी के बारे में। 

Aditi Rao Hydari Siddharth Suryanarayan Love Story: लंबे समय से डेटिंग कर रहे एक्टर सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने 27 मार्च की सुबह तेलंगाना के मंदिर में शादी की। जानिए कैसे दोनों कपल एक-दूसरे के नज़दीक आए और फिर शादी के बंधन में बंध गए। 

 फिल्म 'महा समुद्रम' के दौरान करीब आए अदिति और सिद्धार्थ

साल 2021 के दौरान अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ अच्छे दोस्त बन गए थे। साथ काम करने के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए। फिर अक्सर दोनों अलग-अलग मौकों पर साथ दिखने लगे। जब अदिति और सिद्धार्थ ने टम टम गाने पर रील बनाई तो लोगों ने इस रिश्तें को कंफर्म समझ लिया। 

 सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने की दूसरी शादी 

एक्टर सिद्धार्थ और अदिति तलाकशुदा थे। साल 2009 में एक्ट्रेस अदिति ने सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी रचाई थी।  वहीं सिद्दार्थ ने भी साल 2003 में पहली शादी की थी। कपल तलाक के काफी समय बाद एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। एक्टर सिद्धार्थ ने कभी भी इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था। 

असल जिंदगी में राजकुमारी अदिति ने पहली शादी भी की थी छिपकर

आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस अदिति शाही परिवार से ताल्लुख रखती हैं। अदिति के चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी असम के राज्यपाल रह चुके हैं। अदिति के नाना रामेश्वर राव तेलंगाना के राजा था। अदिति ने साल 2009 में छिपकर सत्यदीप के साथ शादी कर ली थी। शादी के चार साल बाद ही रिश्ता टूट गया और तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने अब दोबारा तेलंगाना में शादी की है। 

एक्ट्रेस अदितिराव हैदरी जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में नज़र आने वाली हैं। वहीं सिद्दार्थ कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 में नज़र आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें:Aditi Rao Hydari Marriage: सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी ने गुपचुप रचाई शादी,इस मंदिर में लिए सात फेरे...

 

PREV