कैंसर सोनाली को इस स्टेज तक ले आया

 |  First Published Jul 11, 2018, 6:25 PM IST


सोनाली को कैंसर कि वजह से अपने बाल कटवाने पड़े। सोशल मीडिया पर शेयर किया।

सोनाली बेंद्रे भले ही कैंसर से पीड़ित हैं लेकिन फिर भी वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। सोनाली ने अपनी फोटो और वीडियो शेयर किया। सोनाली को कैंसर की वजह से अपने बाल कटवाने पड़े। बाल कटवाटे समय सोनाली ने जो वीडियो शेयर किया उसमे वो रोती हुई नज़र आई जिससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि वह कितनी दुखी हैं। जिसके बाद उनके पति गोल्डी बहल ने उन्हें संभाला और उनके आंसू पोछकर उन्हें हिम्मत दी। बाल कटवाने के बाद जो तस्वीरें सोनाली ने पोस्ट की उनमें उनका लुक बिल्कुल अलग था।

सोनाली बेंद्रे ने अपनी तस्वीर और वीडियो पोस्ट करने के साथ कुछ अपने मन की बाते लिखी...

मेरी पसंदीदा लेखिका इजाबेल अलेंदे के शब्दों में कहें तो "हमें तब तक इस बात का पता नहीं होता कि हम कितने मजबूत हैं जब तक हमें अपनी छिपी हुई ताकत का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर न कर दिया जाए। मनुष्य में जूझने और दोबारा खड़े होने की अद्भुत क्षमता है। पिछले कुछ दिनों में मुझे जो प्यार मिला है वह वाकई कमाल है...मैं उन लोगों की तहेदिल से आभारी हूं जिन्होंने कैंसर से जूझने की अपनी कहानियां भेजी। आपकी कहानियों ने मुझे ताकत और साहस दिया और सबसे बड़ी बात यह कि मुझे इस बात की जानकारी दी कि मैं अकेली नहीं हूं। हर दिन कोई न कोई चुनौती पेश करता है और जीत भी देता है। मैं अब हर दिन को जी रही हूं। मैं बस सकारात्म नजरिया बनाए रखने की कोशिश कर रही हूं। अपने सफर को साझा करने भी इस प्रक्रिया का एक हिस्सा है...मैं उम्मीद करती हूं कि यह आपको इस बात को याद दिलाएगा कि सब कुछ खोया नहीं है और कहीं न कहीं, कोई इस बात को समझेगा कि आप किस से गुजर रहे हैं।

click me!