नसीरुद्दीन के समर्थन में आगे आए सुनील शेट्टी

By Team MyNationFirst Published Dec 24, 2018, 12:56 PM IST
Highlights

इन दिनों अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। 

इन दिनों अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक के बाद एक नसीरुद्दीन अपने बयान दे रहे हैं और विवादों में फंस रहे हैं। ऐसे में नसीरुद्दीन ने कुछ दिनों पहले ही बुलंदशहर में गोहत्या की अफवाह के बाद भड़की हिंसा को लेकर एक बयान दिया था कि, हिन्दुस्तान का माहौल बेहद खराब है। यहां एक पुलिस अफसर की मौत से ज्यादा अहमियत गाय की मौत को दी जाती है। नसीर के इस बयान के बाद बवाल मच गया है।

 यहां क्लिक करके जानिए पूरा मामला- नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर हिंसा पर दिया विवादित बयान

ऐसे में अब अभिनेता सुनील शेट्टी नसीरुद्दीन शाह के बचाव में सामने आए हैं और उन्होंने अपने बयान में कहा कि,'मुझे नहीं लगता कि कभी भी एक मुसलमान, हिन्दू या फिर किसी धर्म का होने के कारण किसी के साथ कुछ होता है, लेकिन ऐक्टर्स की बात नहीं सुनी जाती है। हम कुछ भी करते हैं तो गलत हो जाता है, जबकि हमारी जरूरत सब जगह होती है, फिर चाहे वह पॉलिटिक्स हो, स्पोर्ट्स में हो या चैरिटी में हो। किसी भी चीज के लिए एक ऐक्टर बिना सोचे आगे आ जाता है, लेकिन जब एक ऐक्टर को लटकाना होता है, बड़ी आसानी से लटका दिया जाता है। यह ऐक्टर होने का दुखद हिस्सा है।' 

सुनील शेट्टी कहते हैं, 'मुझे लगता है नसीर भाई ऐसा ही कुछ कहना चाहते हैं। हम ऐक्टर्स ही क्यों हमेशा सॉफ्ट टारगेट बनते हैं। मुझे लगता है कि सोशल मीडिया बहुत ही पावरफुल है, इसलिए यह सब होता है। मैंने कभी भी सोशल मीडिया के लाइक्स पर ध्यान नहीं दिया मैं तो निजी जिंदगी की इज्जत पर विश्वास रखता हूं।' 
 

click me!