नसीरुद्दीन शाह- आज देश में पुलिस ऑफिसर की मौत से ज़्यादा अहमियत गाय की है।
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। और इसकी वजह उनके दिए हुए बयान, नसीरुद्दीन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से वह एक बार फिर से चर्चा में बन गए हैं।
दरअसल इस बार नसीरुद्दीन ने बुलंदशहर में हुई हिंसा पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश में पुलिस ऑफिसर की मौत से ज़्यादा अहमियत गाय की है। बता दें इसी महीने 3 दिसंबर को बुलंदशहर हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था। यह पूरा विवाद गोकशी से जुड़ा है।
इसी मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि, ''हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज़्यादा होती है।''
शाह ने ये भी कहा कि इन दिनों समाज में चारों तरफ ज़हर फैल गया है। उन्होंने कहा, ''मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। पूरे समाज में ज़हर पहले ही फैल चुका है।''
बता दें कुछ दिन पहले ही नसीरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर आलोचना की है। नसीरुद्दीन ने विराट के व्यवहार के बारे में कहा कि, विराट दुनिया के सबसे बदतमीज खिलाड़ी हैं।
इस बयान के बाद भी वह काफी चर्चा में बन गए थे। कुछ लोगों ने नसीरुद्दीन साथ दिया तो कुछ ने विरोध किया।
Last Updated Dec 20, 2018, 4:04 PM IST