तैमूर के पापा सैफ अच्छी खासी प्रॉपर्टी के मालिक हैं। लेकिन सैफ अपनी प्रॉपर्टी का थोड़ा भी हिस्सा अपने बेटे तैमूर को नहीं दे पाएंगे।
सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान 2 साल का हो गया है। बात करें तैमूर के पापा सैफ की तो वह अच्छी खासी प्रॉपर्टी के मालिक हैं। लेकिन सैफ अपनी प्रॉपर्टी का थोड़ा भी हिस्सा अपने बेटे तैमूर को नहीं दे पाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि सैफ की प्रॉपर्टी विवाद में फंसी हुई है। उनकी पूरी मूवेबल और इममूवेबल प्रॉपर्टी एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट की जद में है। एक्ट के मुताबिक अगर कोई एनिमी प्रॉपर्टी पर अपने बेटे के वारिस होने के दावा पेश करता है तो उसे हाईकोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा करना होता है।
दरअसल भोपाल में सैफ के परदादा की कुल प्रॉपर्टी करीब 5000 करोड़ रुपए की है। हरियाणा और देश के दूसरे हिस्सों में भी उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। पिता नवाब पटौदी के निधन के बाद कुछ महीने तक इसकी देखरेख उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर ने की।
बाद में उन्होंने इसकी जिम्मेदारी सैफ की बहन फैशन डिजाइनर सबा को दे दी। बता दें कि नवाब पटौदी की वसीयत अभी तक सामने नहीं आई है। इससे यह साफ नहीं है कि उन्होंने अपने 3 बच्चों और पत्नी को कितनी प्रॉपर्टी दी है।
सैफ के पहली पत्नी अमृता सिंह से एक बेटा और एक बेटी है। दोनों बालिग हो चुके हैं। सैफ ने अब दूसरी शादी कर ली है, बीवी करीना को बेटा होने से जायदाद का तीसरा दावेदार भी हो गया है।
सैफ की प्रॉपर्टी विवादों में फंसे होने के कारण न तो फिलहाल उनकी है और न ही वह अपने बच्चों को उसका हिस्सा दे सकते हैं।