mynation_hindi

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर

Published : Jul 01, 2024, 01:56 PM IST
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर

सार

कैटरीना के अब तक जितने गाने आए हैं उनमें से आइटम सॉन्ग को लोगों ने खासा पसंद किया है। कटरीना के आइटम सॉन्ग आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

कटरीना कैफ को बॉलीवुड में बहुत समय हो चुका है। लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। कैटरीना आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में जानी जाती हैं। कैटरीना कैफ के दुनियाभर में लाखों-करोड़ो फैंस हैं, साथ ही कैटरीना की अदाकारी पर लाखों लोग मरते हैं, कैटरीना के अब तक जितने गाने आए हैं उनमें से आइटम सॉन्ग को लोगों ने खासा पसंद किया है। कटरीना के आइटम सॉन्ग आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं।

आइए आपको दिखाते हैं, कटरीना कैफ के कुछ चुनिंदा आइटम सॉन्ग

1. गले लग जा 

2. जरा जरा टच मी

3. चिकनी चमेली

4. शीला की जवानी

5.कमली

6. मलंग

7.काला चश्मा

 

PREV

Recommended Stories

मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद
तीसरी बीवी संग रोमांटिक हुए शोएब मलिक, यूं दी ईद की मुबारकबाद