mynation_hindi

तनुश्री पर 10 साल पहले ऐसे हुआ था हमला, अब सामने आया वीडियो

Published : Oct 01, 2018, 02:28 PM IST
तनुश्री पर 10 साल पहले ऐसे हुआ था हमला, अब सामने आया वीडियो

सार

10 साल पुराना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कार पर हमला किया जा रहा है। यह वीडियो फिल्म 'होर्न ओके प्लीज' के सेट का है।

तनुश्री ने 10 साल पहले हुए यौन उत्पीड़न का नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कई पुरानी बातों का खुलासा किया था। आरोप लगाते वक्त उन्होंने नाना पाटेकर पर यह भी आरोप लगाए थे कि उन्होंने उनकी गाड़ी पर हमला करवाया था। कुछ लोग तनुश्री की बातों को मनगढ़ंत बता रहे थे। लेकिन अब जब हमले कि वीडियो सामने आ गई है तो इस मामले पर सभी का ध्यान आकर्षित हो गया है।

10 साल पुराना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी कार पर हमला किया जा रहा है। यह वीडियो फिल्म 'होर्न ओके प्लीज' के सेट का है, जिसके बारे में तनुश्री दत्ता ने हफ्तेभर पहले खुलासा किया था। हाल ही के दिनों में दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। तनुश्री ने इंटरव्यू में बताया था कि, नाना पाटेकर के रवैये से वह परेशान आ गई थी जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ने पर मजबूर हो गई थी। तब नाना पाटेकर ने पॉलिटिकल पार्टी के गुंडों को भेजकर उनपर हमला करवाया था।

वीडियो में तनुश्री दत्ता कार की बैकसीट पर बैठी हैं और उनकी गाड़ी को कई लोगों ने घेर रखा है। कोई उनकी गाड़ी की हवा निकाल रहा है तो कोई कार के ऊपर खड़ा होकर कूद रहा है। कुछ ही देर बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच जाती है और तनुश्री को वहां से बाहर निकालती है।

वीडियो सामने आने के बाद इस बात का तो फैसला हो गया की तनुश्री पर गुंड़ो द्वारा वाकई में हमला हुआ था। बता दें इस मामले में नाना पाटेकर भी अपना बयान दे चुके हैं। और उन्होंने तनुश्री के इन आरोपों को नाकारते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं कि वह किस बारे में बात कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे और तनुश्री को नोटिस भी भिजवाएंगे।

PREV

Recommended Stories

कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
कटरीना कैफ के ये आइटम सांग्स रहे हैं सबसे पॉपुलर
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....
मल्लिका शेरावत को देख शर्म से लाल हुए इमरान हाशमी,बोले-अरे मैं....