Published : Aug 20, 2023, 07:32 PM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 03:39 PM IST
लखनऊ में हरियाली तीज को लेकर महिलाऐं अलग अलग एरिया में उत्स्व मना रही हैं , कोई घर में , कोई होटल तो कोई पार्क में , थीम सबकी पारम्परिक है। वहीं पार्टी में हरे लिबास को ड्रेस कोड निर्धारित किया गया।