अंकुश राजा का रोमांटिक सॉन्ग "लौट के आओगे" रिलीज़ होते ही हुआ वायरल, कुछ घंटों में मिले 2.6 मिलियन व्यूज

एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का  नया गाना "लौट के आओगे" हाल ही में रिलीज़ हुआ है। टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब पर इसे  जारी किया गया है। ये गाना  दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। एक दिन में ही इस सॉन्ग को 2.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।  

Ankush Raja romantic song Laut Ke Aaoge went viral as soon as it was released rps

"लौट के आओगे" गाने भोजपुरिया दर्शकों को आते ही छा गया है। अंकुश राजा के साथ मेघा श्याम की केमिस्ट्री लाजवाब नज़र आ रही है। गाने को नई थीम पर फिल्माया गया है।  

Ankush Raja romantic song Laut Ke Aaoge went viral as soon as it was released rps

अंकुश राजा अपने इस गाने से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने इसे बेहतरीन इमोशनल रोमांटिक सॉन्ग बताया है। 5 मिनट 15 सेकंड की ड्यरेशन वाले गाने एकदम फिल्मी स्टाइल में शूट किया गया है। 

"लौट के आओगे" में मोहब्बत करने वाले दो दिलों का जुनून और ऑनर किलिंग का सीन फिल्माया गया है। ये गाना बेहद इमोशनल कर देने वाला है। अंकुश राजा ने गाने की तारीफ करते हुए भोजपुरी दर्शकों से इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है। 

"लौट के आओगे" में अंकुश राजा और मेघा श्याम की जोड़ी बेहद क्यूट लग रही है। दोनों के बीच लव सीन बेहद अच्छे बन पड़े हैं। वहीं अंकुश राजा ने मेघा की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें टेलेंटिड एक्ट्रेस बताया है। 

"लौट के आओगे" सॉन्ग को अंकुश राजा ने अपनी आवाज़ दी है । बोस रामपुरी ने इस सॉन्ग को लिखा है । शिशिर पांडेय ने इसका संगीत तैयार किया है। विभांशु तिवारी ने म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया हैं । 

गाना देखने के लिए लिंक  पर  क्लिक करें-

https://www.youtube.com/watch?v=K0Yxq_tHdb8

vuukle one pixel image
click me!