TV पर 17 मिनट का वो भयंकर बेडरूम सीन-देखें तस्वीरें

Published : Sep 01, 2023, 12:12 PM ISTUpdated : Sep 16, 2023, 06:26 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ram Kapoor is celebrating birthday । टीवी इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर राम कपूर आज यानि 1 सिंतबर को अपना पचासवां बर्थडे मना रहे हैं । उनका का जन्म साल 1973 में राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में हुआ था । टीवी के सबसे पॉप्युलर शो में शुमार किए जाने वाले बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल में उनका और साक्षी तंवर का लिपलॉक खासा विवादों में आ गया था । 

PREV
110
TV पर 17 मिनट का वो भयंकर बेडरूम सीन-देखें तस्वीरें

राम कपूर ने  हमशक्लस, स्टूडेंट ऑफ द ईयर गोलमाल रिटर्नस, लव यात्रा जैसी दर्जनों फिल्मों में अदाकारी का जौहर दिखाया है। 

210

राम कपूर का नाम टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार में शुमार किया जाता है। उन्हें टीवी शो 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' के लिए तीन बार  Indian Television Academy ( भारतीय टेलीविजन अकादमी) का बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है।

310

राम कपूर को  दो बार इंडियन टेली अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिल चुका है । इसके अलावा उन्हें कई दूसरे अवार्ड शो में भी सम्मानित किया जा चुका है। 

410

एकता कपूर का चर्चित शो टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर और साक्षी तंवर ने  पति- पत्नी ( राम और प्रिया ) का किरदार निभाया था। दोनों ने

510

 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल के बाद  राम कपूर (Ram Kapoor) को पहचान मिली थी ।  इस शो में  साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के साथ  उनकी केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था।

610

'बड़े अच्छे लगते हैं' शो उस दौर का सबसे पॉप्युलर सीरियल था । राम और प्रिया की जोड़ी  सुपर हिट हो चुकी थी । दर्शक इस सीरियल को देखने के लिए बड़ी ही बेचैनी से इंतज़ार करते थे । 

710

राम कपूर और साक्षी तंवर पर सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' ( Bade Acche Lagte Hain ) में बेहद हॉट सीन फिल्माए थे। ये शो तकरीबन तीन साल तक चला था। जिसकी टीआरपी कभी भी कम नहीं हुई थी । 

 

 

810

एकता कपूर के धारावाहिक 'बड़े अच्छे लगते हैं' एक पूरे एपिसोड में राम कपूर और साक्षी तंवर पर बेडरूम सीन फिल्माया गया था। इरोटिक मूवी की तरह ये सीन पूरे 17 मिनट तक चला था । 

910

राम कपूर और साक्षी तंवर के इस कदर बेपर्दा होने पर कुछ संगठन लामबंद हो गए। इस पर खासा विवाद भी हुआ था । सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं को तत्काल बैन करने की मांग भी उठी थी ।  

1010

एकता कपूर को 'बड़े अच्छे लगते हैं' में  बोल्ड सीन फिल्माने के लिए माफी भी मांगनी पड़ी थी । वहीं साक्षी तंवर की इमेज को भी खासा नुकसान हुआ था। 

Recommended Stories