इस एक्ट्रेस की जेब में थे केवल 257 रुपये, फिर चमकी किस्मत ऐसी कि बन गईं नेशनल क्रश...
12 वीं फेल फिल्म ने लोगों के मन में एक खास जगह बनाई। फिल्म के हीरो विक्रांस मैसी और हिरोइन मेधा शंकर को फैंस ने खूब प्यार दिया। अब मेधा शंकर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात कर रही हैं।