इस एक्ट्रेस की जेब में थे केवल 257 रुपये, फिर चमकी किस्मत ऐसी कि बन गईं नेशनल क्रश...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 23, 2024, 05:40 PM ISTUpdated : Feb 23, 2024, 06:02 PM IST

12 वीं फेल फिल्म ने लोगों के मन में एक खास जगह बनाई। फिल्म के हीरो विक्रांस मैसी और हिरोइन मेधा शंकर को फैंस ने खूब प्यार दिया। अब मेधा शंकर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात कर रही हैं।  

PREV
15
 इस एक्ट्रेस की जेब में थे केवल 257 रुपये, फिर चमकी किस्मत ऐसी कि बन गईं नेशनल क्रश...

12 वीं फेल फिल्म इस फेमस एक्ट्रेस ने लोगों के दिल में अब खास जगह बना ली है। एक्ट्रेस अपने पुराने दिनों के बारे में बात बताती हैं कि मुझे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

25

पॉपुलर हो चुकी एक्ट्रेस मेधा शंकर कहती हैं कि साल 2022 में जब वो 12वीं फेल के लिए ऑडिशन देने आई थीं तो उन्हें यकीन हो गया था कि ये रोल उनके लिए है।
 

35

एक्ट्रेस को उनके बेहतरीन रोल के लिए आईएमडीबी 'ब्रेकआउट स्टार' स्टारमीटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। IMDb को उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे बताते हुए कहा कि साल 2020 में लिए बहुत कठिन था।

45

एक्ट्रेस मेधा बताती हैं वो हमेशा एक बेहतर अभिनेत्री बनना चाहती थी। साल 2018 में मुबंई आकर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

55

मेधा शंकर बताती हैं कि जब कोरोना काल चल रहा था तब उनके पास अकाउंट में केवल 257 रुपये थे। साल 2022 उनके लिए लकी साबित हुआ। उन्हें '12वीं फेल' फिल्म के लिए चुन लिया गया। अब फैंस उन्हें न्यू नेशनल क्रश के नाम से बुला रहे हैं।

Recommended Stories