mynation_hindi

Rakul Preet Singh wedding Photo: सफेद लहंगे में जैकी संग कमाल की ट्यूनिंग करती दिखीं रकुल प्रीत...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 23, 2024, 06:43 PM ISTUpdated : Feb 23, 2024, 06:49 PM IST

 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul preet singh wedding new photos) ने बेहद भव्य तरीके से शादी की। अब दोनों की खूबसूरत फोटोज के साथ ही वीडियोज भी सामने आ रहे हैं।

PREV
14
Rakul Preet Singh wedding Photo: सफेद लहंगे में जैकी संग कमाल की ट्यूनिंग करती दिखीं रकुल प्रीत...

रकुल प्रीत सिंह और जैकी ने शादी समारोह की सफेद रंग में दूसरी फोटोज पोस्ट की हैं। इस फोटोज में कपल बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।

24

रकुल और जैकी ने दो रीति-रिवाज से शादी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि व्हाइट कलर के लहंगे में फोटो आनंद कारज सेरेमनी की हैं।

34

रकुल और जैकी की शादी की फोटोज को फैंस ने खूब पसंद किया। रकुल पीच पिंक कलर के लहंगे में जैकी के साथ ट्यूनिंग करती नज़र आ रही थी।

44

21 फरवरी को हुई शादी के बाद उम्मीद की जा रही है कि कपल मुंबई में गैंड रिसेप्शन कर सकता है। फिलहाल कपल का हनीमून का कोई प्लान नहीं है।

Recommended Stories