चिरंजीवी के घर हुई गणेश जी की स्थापना, नन्हीं क्लिन कारा के लिए पापा रामचरण ने लिखा खास मैसेज

Published : Sep 18, 2023, 08:34 PM ISTUpdated : Sep 18, 2023, 09:22 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क Ganesh Chaturthi 2023 :   गणेश चतुर्थी 2023 (Ganesh Chaturthi 2023) 19 सितंबर को मनाई जा रही है। देश के अलग-अलग कोनों में गणेशोत्सव आरंभ हो चुका है। साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और उनके स्टार पुत्र रामचरण ने चतुर्थी से  एक दिन पहले ही गणेश स्थापना तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि ये कोई मुहूर्त देखकर स्थाना की गई है, या फिर और कोई वजह, इस बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है।  

PREV
15
चिरंजीवी के घर हुई गणेश जी की स्थापना, नन्हीं  क्लिन कारा के लिए पापा रामचरण ने लिखा खास मैसेज
Ram Charan

महाराष्ट्र में गणेश पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं साउथ स्टेट में भी भगवान गणेश को पूजने वालों की बड़ी तादाद है ।  राम चरण और चिरंजीवी की फैमिली बहुत  रिलीजियस हैं, ये परिवार अपने घर पर अक्सर धार्मिक आयोजन करता रहता है। 

25

साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर, एक्ट्रेस का विश्वास भी भगवान गणेश में है। चिरंजीवी और उनकी फैमिली की ईश्वर में गहरी आस्था है।  ये परिवार अक्सर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करता है।  रामचरण ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पूजन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें भगवान गणेश की मूर्ति, पूजन सामग्री फल-फूल, मिष्ठान आदि नज़र आ रहे हैं।  

35

दरअसल साउथ सुपर स्टार राम चरण के घर  गणेश जी की स्थापना की गई  है।  गणपति बप्पा का विधिवत पूजन अर्चन करते समय साउथ के टॉप स्टार में शुामर किए जाने वाले  चिंरजीवी भी मौजूद रहे । इस पूजा कार्यक्रम में रामचरण उनकी पत्नी उपासना समेत फैमिली के हर मेंबर की मौजूदगी रही । स्टार फैमिली ने पूरी श्रद्धा भाव से विध्नहर्ता का पूजन- अर्चन किया । 

45

गणेश पूजा के दौरान राम चरण और उपासना की नवजात बेटी क्लिन कारा की किलकारियां भी गूंजती रहीं। चिरंजीवी तो पूरे समय अपनी पोती को ही एकटक निहारते रहे। 
 

55

रामचरण ने गणेश पूजन की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''आप सभी को गणेश चतुर्थी की बधाइयां और शुभकामनाएं । मैं प्रेयर करता हूं कि भगवान विघ्नेश्वर के आशीर्वाद से लाइफ की सभी बाधाएं दूर हों और सभी को सौभाग्य प्राप्त हो । इस बार खास... चिन्नी 'क्लिन कारा' के साथ पहली विनायक चौथ का जश्न मना रहा हूं।''

Recommended Stories