बोरिंग Maxi रख दें छिपाकर, वार्डरोब में शामिल करें अनन्या पांडे की कजिन जैसी Stylist Maternity Dress
Bhawana tripathi |
Published : Jul 08, 2024, 02:30 PM ISTUpdated : Jul 08, 2024, 04:08 PM IST
Alanna Panday Maternity Dress idea: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे मां बन चुकी हैं। अलाना पांडे के पति इवोर मैकक्रे सोशल मीडिया में बेटे संग वीडियो पोस्ट में दिख रहे हैं। अलाना पांडे समय-समय पर प्रेग्नेंसी की फोटोज इंस्टाग्राम में अपडेट करती थीं। आप भी अलाना से आइडिया ले सकती हैं। प्रेग्रेंसी में स्टालिश ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा देंगी।
प्रेग्नेंसी के ग्लो को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करना है तो अलाना पांडे से आपको जरूर इस्पिरेशन लेनी चाहिए। हॉट लुक के लिए आप लूज पैंट या फिर डेनिम संग कोर्सेट स्टाइल स्लीवलेस टॉप पहन सकती हैं। साथ में स्लिंग बैग लेना बिल्कुल न भूलें। आपका लुक पतिदेव को खुश कर देगा।
25
नूडल स्ट्रेप प्रिंटेड ड्रेस
मार्केट में आपको नूडल स्ट्रेप वाली बेहद खूबसूरत प्रिंटेड ड्रेस मिल जाएंगी। आप मेटरनिटी ड्रेस के ऑप्शन में ऐसी ड्रेस खरीद सकती हैं। मानसून में फ्लोरल प्रिंट या डिजिटल प्रिंट वाली लॉन्ग ड्रेस हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगी।
35
हाई थाई स्लिट ड्रेस
प्रेग्नेंसी का ये बिल्कुल मतलब नहीं है कि आप पार्टी एंजॉय नहीं कर सकती है। अगर आपको प्रेग्नेंसी में पार्टी ज्वाइन करनी है तो अनाया कि तरह आप भी हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन सकती हैं। साथ में लाइट ज्वेलरी से लुक पूरा करें।
45
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप ड्रेस
टोंड फिगर गर्ल प्रेग्नेंसी के खूबसूरत लुक को फ्लॉन्ट करने के लिए अनाया कि तरह ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप ड्रेस स्टाइलिश बैग संग टीमअप कर सकती हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस नहीं पसंद है तो आप ऐसी ड्रेस में नूडल स्ट्रेप ड्रेस खरीदें।
55
क्रॉप शिमरी टॉप विद पैंट
अनाया ने गोल्डन शिमरी टॉप को पैंट के साथ पेयर किया है। प्रेग्नेंसी के तीसरे से पांचवे महीने तक आपके ऊपर क्रॉप शिमरी टॉप के साथ पैंट या फिर स्कर्ट लुक बेहद प्यारा लगेगा।