mynation_hindi

सूट, साड़ी छोड़ बारिश के मौसम को बनाएं सुहाना, चबी शॉर्ट गर्ल्स पहनें Avika Gor से Dress

Bhawana tripathi |  
Published : Jul 27, 2024, 05:57 PM ISTUpdated : Jul 27, 2024, 05:59 PM IST

Avika Gor trendy dress idea for Short Chubby girls: चबी गर्ल्स सिंपल इमेज को छोड़कर अविका गौर की वार्डरोब से बेहद ट्रेंडी ड्रेस चुन सकती हैं। अविका गौर की वार्डरोब में फ्लोरल प्रिंट बॉडीकॉन ड्रेस से लेकर ऑफशोल्डर ड्रेस तक मौजूद है। आप अपने फिगर के अकॉर्डिंग ड्रेस पहन सकती हैं। 

PREV
14
सूट, साड़ी छोड़ बारिश के मौसम को बनाएं सुहाना, चबी शॉर्ट गर्ल्स पहनें Avika Gor से Dress
अविका गौर की ऑफ शोल्डर ड्रेस

अविका गौर ने पीच कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। ड्रेस में व्हाइट फ्लोरल प्रिंट है जो कि सोबर लुक दे रहा है। आपको ऐसी ड्रेस फ्लोर लेंथ से लेकर नी लेंथ तक मिल जाएंगी। अगर आपको ऑफ शोल्डर ड्रेस नहीं पसंद है तो स्लीव्स में कोल्ड शोल्डर लुक चुनें। सिजलिंग लुक इनहेंस करने के लिए कर्ल हेयर संग हूप्स भी पहनें। आप पार्टीवियर के लिए भी ऐसी ड्रेस पसंद कर सकती हैं। 

24
पफ स्लीव Corset Top एंड ड्रेस

अगर आउटिंग के लिए कहीं बाहर जा रही है या फिर कोई ट्रिप प्लान की है तो अविका गौर की ये 2 ड्रेस आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं। अविका गौर ने हाई थाई स्लिट ड्रेस में कटआउट डिजाइन कैरी किया। वहीं पहली पहली फोटो में Corset Top लूज ट्राउजर के साथ पहना है। अविका गौर की दोनों ड्रेस क्लासी लुक दे रही हैं। आप हाई थाई स्लिट ड्रेस ₹1000 की कीमत में खरीद सकती हैं।

34
वन शोल्डर ऑफ ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए अगर आप कोई क्लासी ड्रेस ढूढ़ रही हैं तो अविका गौर की ये ड्रेस शामिल कर सकती हैं। वन शोल्डर ऑफ ड्रेस में नेकलाइन में गोल्डन वर्क किया गया है। वहीं अविका ने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए फंकी ईयररिंग्स पहनें हैं। ऐसी वन शोल्डर ऑफ ड्रेस आपको ₹2000 की कीमत के अंदर मिल जाएंगी।

44
बारिश में खिलेंगे वाइब्रेंट से लेकर डार्क कलर

बारिश के मौसम में अगर आप ड्रेस के कलर को लेकर कन्फ्यूज हैं तो अविका का ड्रेस कलेक्शन आपको गाइड कर सकता है। डार्क कलर से लेकर वाइब्रेंट कलर आप वार्डरोब में शामिल करें। अगर आपकी स्किन का कलर फेयर है तो पेस्टल कलर ट्राई करके जरूर देखें।

और पढ़ें: रक्षाबंधन में चुनें Sonakshi Sinh सा ट्रेंडी Suit, मिलेंगे डबल गिफ्ट

Recommended Stories