बिखर जाएगा समां में जादू, जब पहन कर बलखाएंगी Nikita Dutta के ट्रेंडी Ethenic Dress में
Bhawana tripathi |
Published : Jul 02, 2024, 04:16 PM IST
Nikita Dutta Ethenic Dress Idea for young girls: स्लिम लड़कियों को ट्रेडीशनल आउफिट्स को लेकर कई बार कंफ्यूजन रहता है कि आखिर क्या चुनें। अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस निकिता दत्ता जैसे लहंगा, साड़ी और सूट कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस निकिता सोशल मीडिया में बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखने वाले आउटफिट्स पहने दिखती हैं। आईए जानते हैं एक्ट्रेस निकिता के वार्डरोब से कौन-से एथेनिक ड्रेस से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।
लॉन्ग एंब्रॉयडरी अनारकली सूट किसी भी खास फंक्शन में पहना जा सकते हैं अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप फ्लोर लेंथ वाले अनारकली सूट बनवाएं। मार्केट में आपको ऐसे अनारकली 2000 रु की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे। बारिश के मौसम में वाइब्रेंट कलर या पेस्टल कलर का चुनाव कर सकती हैं।
25
एम्ब्रॉयडरी रेड साड़ी
बॉर्डर में थ्रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी को एलिगेंट लुक दे रहा है। रेड कलर की साड़ी में हैवी वर्क वाला बॉर्डर आपके अपीयरेंस को खूबसूरत बना देगा। मार्केट में आपको बॉर्डर कट आउट वाली साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी। ऐसी साड़ियों के साथ मिनिमल मेकअप, रेड कलर लिपस्टिक और मैचिंग ज्वेलरी फ्लॉन्ट करें।
35
सिल्वर जरी वर्क लहंगा
सेसी लुक देने वाले ब्लाउज और सिल्वर जरी वर्क लहंगा आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा देंगे। आप स्ट्रेट या फिर घेरेदार लहंगा भी चुन सकती हैं। अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए मैचिंग ईयररिंग्स और नेकलेस जरूर पहनें।
45
सिल्वर येलो ऑर्गेंजा साड़ी
हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं है तो आप मार्केट से लाइट फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ियां पसंद कर सकती हैं। आपको मार्केट में ग्रीन से लगाकर रेड, येलो और वाइब्रेंट कलर की डिफरेंट डिजाइन में ऑर्गेंजा साड़ियां मिल जाएंगी। गर्ल्स ऑर्गेंजा साड़ियों को बेहद पसंद करती हैं।
55
सिल्क डिजाइनर साड़ी
सिल्क के धागों और एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजी साड़ी में निकिता बेहद हॉट दिख रही हैं। भले ही निकिता ने हैवी सिल्क साड़ी कैरी की हो लेकिन उनका स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज साड़ी को डीसेंट लुक दे रहा है। आप भी ऐसी साड़ियों के साथ सिल्वर या मैचिंग मटैलिक कलर के फैब्रिक ब्लाउज बनवा सकती हैं।