एक्सफोलिएशन से दिन की शुरुआत करती हैं देबिना
देबिना अपनी स्किन को लेकर बहुत सेंसिटिव है और त्वचा का खास ख्याल रखती हैं। इसके लिए वह सुबह एक्सफोलिएशन से स्किन केयर की शुरुआत करती हैं। देबिना का मानना है स्किन एक्सफोलिएट करने से स्किन की सारी गंदगी निकल जाती है, चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं और स्क्रब के कारण ब्लड सर्कुलेशन सही होने से स्किन का ग्लो बढ़ता हैं।
आई पैच लगाती है देबिना
डार्क सर्कल, पफीनेस और फाइन लाइंस को दूर करने के लिए देबिना आई पैच अप्लाई करती हैं। आई पैच लगाने के बाद देबिना कुछ देर के लिए सो जाती हैं ताकि वह रिलैक्स फील कर सके। देबिना का मानना है कि आई पैच लगाने से थकान दूर हो जाती है और आंखों को आराम भी मिलता है।
विटामिन ई सिरम
रात में सोने से पहले देबिना चेहरे से मेकअप रिमूव करती हैं और विटामिन ई सीरम अप्लाई करती हैं जो उनकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में हेल्प करता है। विटामिन ई सिरम न सिर्फ डार्क स्पॉट को हटाता है बल्कि एंटी एजिंग लिक्विड का काम करता है जो स्किन को जवां बनाए रखता है।
सनस्क्रीन करती हैं हमेशा यूज़
देबिना हमेशा अपने हैंडबैग में सनस्क्रीन कैरी करती हैं। इसके साथ-साथ कोल्ड थेरेपी भी लेती हैं जो आइस क्यूब से किया जाता है। कोल्ड थेरेपी से चेहरे पर फ्रेशनेस रहती है और ब्लड सरकुलेशन नियमित होता है। इसके अलावा देबिना हमेशा अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाती हैं ताकि उनके चेहरे की चमक बनी रहे।
ये भी पढ़ें
सहेली पूछेगी Nail Artist का नाम, मानसून थीम पर अपने नाखून को दें खूबसूरत लुक