Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: 7 साल पहले यूं प्यार चढ़ा था परवान, कोविड ने बदली अनंत-राधिका की लाइफ
Anshika Tiwari |
Published : Jul 12, 2024, 04:17 PM IST
Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: सात सालों के इंतजार के बाद आखिर वो दिन आ ही गया। जब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे (Mukesh Ambani Younger Son) अनंत अंबानी (Anant Ambani) लेडीलव राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सात फेरे लेंगे। साल 2022 से चर्चा में आई अनंत-राधिका की लवस्टोरी (Anant-Radhika Love Story) अब मुकम्मल हो गई है। दोनों ताउम्र के लिए शादी के बंधने में बंधने वाले हैं। बेशक दोनों परिवारों के लिए ये वक्त खास है लेकिन अनंत-राधिका का प्यार यूं ही इस मुकाम तक नहीं पहुंचा है। लॉन्ग डिटेंस से लंबा इंतजार के बाद अब दोनों हमेशा एक-दूजे के हो जाएंगे।
वैसे तो अंबानी फैमिली इन सब चीजों को प्राइवेट रखती है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत-राधिका बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एक ही ग्रुप में थे। दोस्ती को प्यार में बदलने में कई साल लग गए। स्कूल खत्म हुआ तो अनंत अंबानी रोड आइलैंड की ब्राउन यूनिवर्सिटी में थे तो राधिका न्यूयॉर्क में। इस दौरान भी दोनों एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में रहे और बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई।
24
2) सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनंत-राधिकी फोटो
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेटं के रिश्ते पर मुहर तब लगी जब दोनों की एक रोमाटिंक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों एक-दूसरे में खोए थे,हालांकि इस बारे में किसी की भी ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया लेकिन ये बात तब और पक्की हो गई जब राधिका मर्चेंट को अंबानी फैमिली के हर फंक्शन में देखा जाने लगा यहां तक ईश अंबानी (Isha Ambani) की शादी में वह फूल चादर सेरेमनी में ईशा के साथ चलती दिखाई दी थीं, जिसके बाद उनके खास की चर्चाएं इंटरनेट पर फैल गई थीं।
34
3) Covid का वक्त अनंत-राधिका के लिए खास
अनंत अंबानी राधिका संग कोरोना काल के दौरान 2020 में जामनगर आए थे। इसी वक्त अचानक से पूरा देश में लॉकडाउन लग गया। दोनों घर नहीं जा सके.अनंत-राधिका जामनगर में फंसे थे। प्री वेडिंग के दौरान खुद राधिका ने इस बात का जिक्र किया था। वह एक तरफ फैमिली को मिस कर रही थीं तो दूसरी तरफ उन्होंने अनंत के साथ छोटी-छोटी खुशियों में एन्जॉय करना सीखा। राधिका इस पल को लाइफ टाइम एक्सपीरियंस मानती हैं।
44
4) परिवार ने भी लगाई अनंत-राधिका की शादी पर मुहर
अंबानी फैमिली के साथ मर्चेंट फैमिली ने भी इस रिश्तों के लिए हामी भर दी। ऑफिशियल तौर पर 2023 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में अनंत-राधिका का रोका हो हुआ था,जहां दोनों परिवार शामिल हुए थे। इसके बाद 2023 जनवरी में एंटीलिया (Antilia) में अनंत-राधिका की सगाई हुई थी। फिर एक साल बाद 2024 मार्च में जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन, तो 29 मई 2023 को इटली से स्विट्जरलैंड तक जाने वाले क्रूज में दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन आयोजित हुआ था, अब शादी 12 जुलाई यानी आज है। वहीं इस शादी में लगभग 3-5 हजार करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं।