जाह्नवी कपूर हाल ही में अनंत अंबानी की डांडिया नाइट में बेहद खूबसूरत लहंगा चोली में नज़र आईं थीं। जाह्नवी के लहंगे के साथ ही उनके बालों में लगा डिफरेंट कलर के गजरे ने लाइमलाइट लूटी। जाह्नवी ने एक नहीं बल्कि मल्टीकलर फ्लावर का गजरा लो हेयर बन में लगाया था।