West Bengal Trip: 20K में घूम लेंगे जन्नत ! Explore करें पश्चिम बंगाल के ये 3 प्लेस
Anshika Tiwari |
Published : Jul 11, 2024, 05:35 PM ISTUpdated : Jul 11, 2024, 05:36 PM IST
West Bengal Places to Visit: जब बात घूमने की आती है तो हर कोई दुनिया एक्सप्लोर करना चाहता है लेकिन बजट के साथ पैसों की टेंशन हमेशा उसे सताती रहती है। ऐसे में अगर आप बाहर जाना जाते हैं लेकिन बजट दिक्कत कर रहा है तो हम आपके लिए देश की एक ऐसी जगहें लेकर आए हैं जो खूबसूरत होने के साथ अफॉर्डेबल भी है। यहां की कल्चर डायवर्सिटी देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। ये राज्य और कोई नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल है। जहां पर घूमने का खर्चा हर किसी की जेब में फिट बैठेगा।
1) घूम आएं हिल स्टेशन दार्जिलिंग (Darjeeling Hill Station)
दार्जलिंग पश्चिम बंगाल का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर साल के 12 महीने टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। कंचनजंगा पर्वत श्रंखला चाय के बगान यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। आप 20-25 हजार में दार्जलिंग घूम लेंगे। दार्जलिंग में टाइगर हिल और बतासिया लूप घूमने की सबसे अच्छी और पॉपुलर जगह है।
23
2) कलिम्पोंग की करें सैर (Kalimpong Trip Cost)
दार्जलिंग की तरह कमिल्पोंग भी पश्चिम बंगाल का पॉपुलर प्लेस हैं हालांकि यहां पर दार्जलिंग जैसी भीड़ नहीं होती। कमिल्पोंग से आप तीस्ता नदी और हिमालयन रेंज का शानदार व्यू देख सकते हैं। ये दो पहाड़ियों दुरपिन और दियोलो पहाड़ियों के बीच स्थित जगह है। आप यहां पर ट्रेडिशनल कल्चर के साथ शानदार फूड का मजा उठा सकते हैं।
बहुत कम लोग पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के बारे में जानते हैं। अगर आप इतिहास में दिलचस्पी रखते हैं तो यहां घूम सकते हैं। इटालियन, ग्रीन वास्तुकला मुर्शिदाबाद को खास बनाती है।