पन्ना-चांदी का लहंगा, महंगी ज्वेलरी, अनंत अंबानी के संगीत में बहन Isha Ambani का कौन-सा Look लगा किलर?

Anant Ambani Radhika sangeet Night: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बहन ईशा अंबानी ने एक नहीं बल्कि तीन बेहतरीन लुक से लाइमलाइट लूटी।साड़ी, लहंगा में ईशा अंबानी गजब खूबसूरत लग रही थीं। 

भाई अनंत की शादी में ईशा अंबानी के स्टनिंग Look

ईशा अंबानी Gen Z के लिए फैशनिस्टा से कम नहीं है। भाई अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में ईशा अंबानी ने एक नहीं बल्कि तीन स्टनिंग लुक से लोगों को चौंका दिया। प्री-वेडिंग से लेकर संगीत नाइट तक में ईशा अंबानी के गॉर्जियस लुक ने कहर ढाया है।

ईशा अंबानी का पन्ना जड़ा ब्लाउज

अब तक आने पन्ना या एमराल्ड की ज्वेलरी सुनी होगी। ईशा अंबानी ने भाई के संगीत में पन्ना जड़ा लहंगा स्कर्ट कैरी किया। ग्री रंग के वन ऑफ शोल्डर ब्लाउज में स्वारोवस्की क्रिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। ये लुक वाईके दंग करने वाला था।  इस ड्रेस को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था। 

ईशा ने पहना हैवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा

ईशा अंबानी ने भाई के संगीत में फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन कस्टम मेड लहंगा वियर किया था। एक्सपेंसिव स्टोन और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजे इस लहंगे में ईशा अंबानी दुल्हन जितनी सुंदर दिख रही थीं। लहंगा लुक को पूरा करने के लिए ईशा अंबानी ने एमराल्ड नेकलेस वियर किया था। 

इटालियन ब्रांड की पहली साड़ी में ईशा अंबानी

स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ ने ईशा अंबानी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया में शेयर की हैं। ईशा अंबानी के इटालियन फैशन हाउस शिआपरेली डिजाइनर साड़ी देख कोई भी इम्प्रेस हो जाए। ईशा अंबानी ने सिल्वर पैनल ब्लाउज संग डायमंड मांग टीका, स्टेटमेंट रिंग और डबल लेयर नेकलेस पेयर किया। वन साइड पार्टेड हेयरस्टाइल और स्मोकी आईशैडो ने ईशा के लुक को कम्प्लीट किया।

click me!