मुकेश अंबानी का घर एंटिलिया (Mukesh Ambani House Antilia)
देश में सबसे महंगा घर एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी का है। जिसका नाम एंटीलिया है। 1500 करोड़ का ये राजमहल 27 मंजिला है। जहां केवल 6 मंजिलों पर कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मुकेश अंबानी परिवार संग यही रहते हैं। इस घर के आगे बड़े-बड़े फाइव स्टार फेल है। यहां पर्सनल जिम, आइसक्रीम पार्लर,5-6 स्विमिंग पूल और 2 हैलीपेड स्थित हैं।
गौतम सिंघानिया का जेके हाउस (Gautam Singhania Home JK House)
रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के मालिक गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania)भी लग्जरी और लेविश लाइफ जीते है। वह जेके हाउस में रहते हैं। जो भारत का दूसरा सबसे महंगा घर है। इस घर की कीमत लगभग 6 हजार करोड़ है। 30 मंजिला ये घर सभी लेविश सुविधाओं से लैस है। घर का कार्यभर संभालने के लिए 500 से ज्यादा नौकर हैं। वहीं गौतम सिंघानिया के कारोबार पर नजर डालें तो वह क्लोथिंग से लेकर रियल स्टेट सेक्टर में स्थित हैं,हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो उनका 41 फीसदी रेवन्यू ब्रांडेड कपड़ों से आता है। गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ ( Gautam Singhania Net Worth) 11 हजार करोड़ के आसपास है।
अनिल अंबानी का आशियाना एबोड (Anil Ambani House Abode Price)
मुंबई जैसे शहर में आम इंसान के लिए घर खरीदना मुश्किल होता है तो दूसरी तरफ मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी (Mukesh Ambani Brother Anil Ambani) गगनचुंबी इमारत के मालिक हैं। जो लग्जीरियस सुविधाओं में एटीलियां को टक्कर देता है। यहां पर आलीशान आर्टवर्क,फैशनेबल लाइटिंग, गार्डन,मंदिर और हैलीपैड स्थित है। इस घर की कीमत लगभग 5000 करोड़ है। जो इसे भारत का तीसरा सबसे महंगा घर बनाता है।
ईशा अंबानी का घर गुलिटा (Isha Ambani House Gulita)
मुकेश अंबानी की बेटी और पीरामल ग्रुप (Piramal Group) के मालिक अजय पीरामल (Ajay Piramal) की बहू ईशा अंबानी को उनकी सास ने 450 करोड़ की कीमत का आलीशान हाउस गुलिटा गिफ्ट किया था। 5 मंजिला ये घर आलीशान आर्किटेक्चर का बेतोड़ नमूना है। रीगल डिजाइन पर तैयार ये घर किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। ईशा अंबानी के सपनों के महल में प्राइवेट पूल, 2 फ्लोर अंडर ग्राउंड पार्किग, डायमंड रूम और आउटर किचन स्पेस जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
साइरस पूनावाला का लिंकन हाउस (Cyrus Poonawalla Lincoln House)
भारत का 5वां सबसे महंगा घर सीरम इंसीट्यूट (Serum Institute of India) की नींव रखने वाले साइरस पूनवाला (cyrus poonawalla) का है। जिसकी कीमत लगभग 750 करोड़ रुपए बताई जाती है। रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई स्थित ये AI और आलीशान सुविधाओं से लैस है। यहां से अरेबियन सी का शानदार नजारा दिखाई देता है।