अलाया एफ का डीप नेक ब्लाउज
एक्ट्रेस अलाया एफ ने एम्ब्रॉयडरी हैवी लहंगे को हॉट लुक देने के लिए डीप नेक का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। ब्लाउज की नेकलाइन में कटआउट वर्क दिख रहा है। अगर आपके पास हैवी एम्ब्रॉयडरी साड़ी तो उसमें भी आप अलाया एफ के ब्लाउज को रिक्रिएट कर पहन सकती हैं।
ब्लू साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज
ब्लू साड़ी के साथ सिल्वर कलर का ब्लाउज भी स्टनिंग लुक देता है। आप मार्केट में 1000 रुपये के स्टाइलिश सिल्वर वर्क वाले ब्लाउज मिल जाएंगे। आप चाहें तो मटैलिक फैब्रिक वाले सिल्वर ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। आप अपने वार्डरोब में रखी प्लेन ब्लू साड़ी को भी शिमरी या सीक्वेन वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहन स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
ब्लू लहंगे के साथ शिमरी ब्लाउज
जाह्नवी कपूर ने पीकॉक फैदर वाले लहंगे में शिमरी ब्लाउज पहनी है। आप भी स्कर्ट स्टाइल लहंगे को वियर करने के लिए स्लीवलेस शिमरी वाले ब्लाउज चुन सकती हैं। आपको ऐसे ब्लाउज स्लीव ब्लाउज आसानी से मिल जाएंगे। साथ में मैचिंग ज्वेलरी जरूर पहनें।
सिल्वर जरी वर्क ब्लाउज
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वाली ब्लू कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने मैचिंग सिल्वर वर्क वाला ब्लाउज पहना है। ब्लू साड़ी में जरी वर्क से मैच करता ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। साथ में पर्ल ज्वेलरी ट्राई करके देखें।
रफल्ड स्लीव ब्लाउज
स्लीवलेस, डीपनेकलाइन या फिर फुल स्लीव से हटकर आप रफल्ड स्लीव ब्लाउज भी पार्टीवियर के लिए चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में आपको नेट वर्क या फिर साटन वर्क मिल जाएगा। आप चाहे तो नेट स्कर्ट के साथ भी रफल्ड स्लीव ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।