एशिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के तीन समधियों में एक है बेहद अमीर, जानिए कितनी है नेटवर्थ?

Bhawana tripathi |  
Published : Jul 09, 2024, 11:59 AM ISTUpdated : Jul 09, 2024, 12:01 PM IST

Mukesh Ambani son and daughter father in law net worth: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर जल्दी शहनाई बजने वाली है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी होने वाली है। इस खास मौके पर मुकेश अंबानी के तीनों समधियों की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं। जानिए मुकेश के तीनों समधियों में आखिर कौन सबसे ज्यादा अमीर है।

PREV
13
एशिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के तीन समधियों में एक है बेहद अमीर, जानिए कितनी है नेटवर्थ?
मुकेश अंबानी के जल्द समधी बनने वाले हैं वीरेन मार्चेंट

अनंत अंबानी जल्द ही हेल्थकेयर बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वीरेन मर्चेंट Encore कंपनी के CEO हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश अंबानी के बनने वाली समधी की लगभग 2000 करोड़ रु की कंपनी है। वहीं वीरेन मार्चेंट की नेट वर्थ 755 करोड़ रुपये है। 

23
हजार करोड़ की नेटवर्थ है ईशा अंबानी के ससुर की

पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल मुकेश अंबामी की बेटी ईशा अंबानी के ससुर हैं। अजय पीरामल की हेल्थकेयर, फार्मा के साथ ही फाइनेंशियल सर्विसेज में एक्टिव हैं। फोर्ब की रिपो्र्ट के अनुसार इस वक्त अजय पीरामल की नेटवर्थ 25,051 करोड़ के करीब है। 

33
श्र्लोका मेहता के पिता की नेटवर्थ

 मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के ससुर रसेल मेहता को देश के बड़े हीरा करोबारी में गिना जाता है। रसेल मेहता की कंपनी Rosy Blue सिर्फ देश नहीं बल्कि दुनिया में टॉप डायमंड कंपनी के नाम से फेमस है। बिजनेस टूडे की रिपोर्ट की मामें तो  रसेल मेहता की नेट वर्थ 3000 करोड़ के आसपास है।  

और पढ़ें: ननद रानी ने पार की हदें,हल्दी में Isha Ambani ने पहना लाखों का लहंगा

शादी से भी लग्जरी होगा अनंत-राधिका का हनीमून,बुक किया प्राइवेट आइलैंड!


 

Read more Photos on

Recommended Stories