कहीं घूमने का मजा न बन जाए दर्दनाक सजा, महाराष्ट्र के इन वॉटरफॉल से रहें जरा बचकर
Dangerous Waterfall in Maharashtra: महाराष्ट्र के रायगढ़ में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अन्वी कामदार की वॉटरफॉल संग रील बनाने के चक्कर में मौत हो गई। वीडियो शूट के दौरान अन्वी का बैलेंस बिगड़ गया और वो 350 फीट नीचे झरने की चट्ठान में गिर गई। सोचिए ये मंचर कितना भयावह रहा होगा। अगर आप भी मानसून में महाराष्ट्र के वॉटरफॉल का मजा लेने आ रहे हैं तो कुछ खतरनाक वॉटरफॉल से दूर ही रहें।