शिमरी ग्रीन कलर साड़ी
उर्वशी की ग्रीन कलर की साड़ी में ट्रांसपेरेंट है जिसमें सीक्वेन वर्क दिख रहा है। उर्वशी ने ग्रीन कलर की साड़ी मेंब्रालेट स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। इस तरह की साड़ियां पार्टी वियर से लगाकर किसी खास लोकेशन में बहुत प्यारी लगती हैं। आपको स्लीवलेस ब्लाउज नहीं पसंद है तो आप फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज भी सिल्क फैब्रिक में बनवा सकती हैं।
पार्टी वियर साड़ियां
उर्वशी के पास पार्टी वियर साड़ियों का अच्छा कलेक्शन है। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो साड़ी के बॉर्डर में कटआउट वर्क वाले डिजाइन पसंद कर सकते हैं। वहीं अगर साटन फैब्रिक में साड़ी पहनने का मन है तो फ्लोरल प्रिंट चूज करें। ऐसी साड़ियों के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनें।
रक्षाबंधन में पहनें गरारा सूट
उर्वशी रौतेला ने गोल्डन कलर का गरारा सूट पहना है। फ्लोर लेंथ अनारकली या फिर स्ट्रेट सूट पहनने का मन नहीं है तो गरारा सूट सिलवाएं। ऐसे सूटऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं या फिर कस्टमाइज्ड भी कर सकती हैं।
एम्ब्रॉयडरी स्ट्रेट मल्टीकल सूट
अगर आपकी हाईट छोटी है तो उर्वशी रौतेला के तरह मल्टी कलर एम्ब्रॉयडरी वाला स्ट्रेट सूट पहन सकती हैं। ऐसे सूट में हाईट ज्यादा मालूम पड़ती है। साथ ही मैचिंग ज्वेलरी संग अपना लुक पूरा करें।