अब घर पर नहीं लगेगा लाल चीटियों का झुंड, बस अपना लें ये 4 हैक्स

First Published | Jul 11, 2024, 12:02 PM IST

How to Get Rid of Ants: बरसात के मौसम में कीट पतंगे बढ़ जाते हैं। वहीं घरों में भी लाल चीटियां अक्सर देखने को मिलती हैं। ये ज्यादातर नमी वाली जगहों पर होती हैं,जैसे किचन, बाथरूम या गेट। ऐसे में ये सामनों को भी खराब करती हैं। चीटियों का झुंड देखकर समझ नहीं आता कि ये कहा से आ गईं। अगर ये काट लें तो खुजली के साथ सूजन भी हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी चीटियों से परेशान हो गए हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा की इन्हें कैसे भगाएं तो हम आपके लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं। 
 

नमक के पानी से भगाएं चीटियां

वैसे तो ज्यादातर घरों में फिनायल यूज होता है लेकिन अगर बारिश के मौसम में आप साधारण पानी में नमक डालकर पोछा लगाती हैं तो सीटियां नहीं लगती है। ये लाल चीटियों को भगाने का सबसे आसान तरीका है। 

सिरका भी चीटियां भगाने में कारगर

वैसे तो सिरके का इस्तेमाल खाना बनाने और आचार में किया जाता है लेकिन आप इससे चींटी भी भगा सकते हैं। सबसे पहले एक कप पानी में सिरका डालकर मिक्स कर लें और इसे स्प्रे बॉटल में भरकर जहां पर चीटियां हैं वह पर स्प्रे करें। ऐसा करने से चीटियां जल्द भाग जाती हैं। 
 

फिटकरी पाउडर भी आएगा काम

इससे इतर चीटी भगाने के लिए आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं,ये ज्यादा कारगर है तो इसमें पीसी एक चम्मच हल्दी मिलाएं और जहां पर चीटियां हमेशा लगती है वहां पर छिड़क दें। इससे भी चीटियों को भगाया जा सकता है। 

लहसुन की महक से भागेंगी चीटी

आप चीटियों को भगाने के लिए लहसुन इस्तेमाल कर सकते हैं। चीटियां लहसुन की महक से दूर भागती हैं। ऐसे में लहसुन को पीसकर उसका रस निकाल लें और फिर स्प्रे बॉटल में भरकर स्प्रे करें। लहसुन की महक लंबे वक्त तक रहती है, ऐसे में चीटियां वापस नहीं आएंगी। 

click me!