अब घर पर नहीं लगेगा लाल चीटियों का झुंड, बस अपना लें ये 4 हैक्स
First Published | Jul 11, 2024, 12:02 PM ISTHow to Get Rid of Ants: बरसात के मौसम में कीट पतंगे बढ़ जाते हैं। वहीं घरों में भी लाल चीटियां अक्सर देखने को मिलती हैं। ये ज्यादातर नमी वाली जगहों पर होती हैं,जैसे किचन, बाथरूम या गेट। ऐसे में ये सामनों को भी खराब करती हैं। चीटियों का झुंड देखकर समझ नहीं आता कि ये कहा से आ गईं। अगर ये काट लें तो खुजली के साथ सूजन भी हो जाती है। ऐसे में अगर आप भी चीटियों से परेशान हो गए हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा की इन्हें कैसे भगाएं तो हम आपके लिए कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं।