Fungal Infection: बारिश में दाद-खुजली से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जानदार घरेलू उपाय

First Published Jul 10, 2024, 4:59 PM IST

How to keep safe ourselves from Fungal Infection during Monsoon: बारिश के मौसम में नमी बढ़ने से फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।बैक्टिरिया पनपने से ये बच्चों से लेकर बड़े तक को इफेक्ट करता है। वहीं जिसे पसीना ज्यादा है उनके लिए ये वक्त किसी मुसीबत से कम नहीं होता। इसमें गीली त्वचा,नम जगहों पर फंगस तेजी से बढ़ता है। ऐसे में हम आपक लिए इस समस्या से बचने के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं,जिसे फॉलो कर मानसून में इससे दूर रह सकते  हैं। 
 

कैसे और क्यों होता है फंगल इन्फेक्शन? (How and why does fungal infection occur?)

मुख्यता फंगल इन्फेक्शन साफ-सफाई ना रखने के कारण होता है। या फिर जिसे ये इंफेक्शन है उसका कंघी, साबुन, तौलिया या फिर कपड़े पहने से भी फंगल इंफेक्शनह हो सकता है। इसलिए मानसून के दौरान सेल्फ केयर करना बेहद जरूरी है। 

फंगल इन्फेक्शन के लक्षण (Symptoms of fungal infection)

ज्यादातर फंगल इन्फेक्शन में स्किन ड्राई हो जात है। वहीं जहां पर ये फैला है वह एरिया लाल हो जाता है। आपको छोटे-छोटे दानों की शिकायत हो सकती है। वहीं कई लोगों में हल्की सूजन भी देखी जाती है। इसके अलावा ये शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है और दाद का रूप ले सकताहै। 

बारिश में फंगल इन्फेक्शन से कैसे बचें ? (How to prevent fungal infection)

मानसून में फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए सबसे पहले स्किन को गीला ना रखें,खासतौर से अंडरआर्म्स को। वहीं पैरों-हाथों की उंगलियों को भी सूखा रखने की कोशिश करें। इसके अलावा हर रोज बॉडी केयर में एंटी फंगल पाउडर को शामिल करें। अपना साबुन अलग रखें। गंदे कपड़े पहनने से बचें। अगर थोड़ा सा फंगल इंफेक्शन का खतरा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। 

कैसे करें फंगल इन्फेक्शन से घरेलू बचाव (Home remedies for fungal infection)

फगंल इन्फेक्शन से बचने के लिए लहसुन और शहद कारागर माना जाता है। बारीक कटे हुए लहसुन में शहद मिलाकर उसे प्रभावित हिस्से पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें और फिर इसे पानी से साफ करें।

आप हल्दी को पानी में घोलकर उसे प्रभावित हिस्से में लगा सकते हैं। हल्दी में औषधीय गुण होते हैं जो फंगल इन्फेक्शन से लड़ने में मदद देती है। वहीं ज्यादा दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

click me!