mynation_hindi

Sawan Outfits: सावन सोमवार में मिलेगा हटके लुक, पहनें Genelia से सलवार-सूट डिजाइन

Anshika Tiwari |  
Published : Jul 19, 2024, 06:17 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 06:36 PM IST

Salwar Suit Design for Sawan 2024: सावन के त्योहार के लिए जेनेलिया डिसूजा के रेड कॉटन सूट, वेलवेट फ्लोरल प्रिंट सूट, पेस्टल शरारा सेट, पिंक पटियाला सूट और अनारकली सूट से फैशन इंस्पिरेशन लें। जानें कैसे इन आउटफिट्स को एलिगेंट और स्टाइलिश तरीके से पहन सकते हैं।  

PREV
15
Sawan Outfits: सावन सोमवार में मिलेगा हटके लुक, पहनें Genelia से सलवार-सूट डिजाइन
रेड कॉटन सूट

सावन का त्योहार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो जेनेलिया डिसूजा जैसा रेड कॉटन सूट ट्राई करें ये सिंपल लुक के साथ एलिगेंट लग रहा है। एक्ट्रेस ने कलीदार कुर्ती को कॉटन प्रिंट दुपट्टे संग टीमअप किया है। उन्होंने स्लीकबन और ऑक्सीडेंट हैवी इयररिग्स वियर किये है। 

25
वेलवेट फ्लोरल प्रिंट सूट

सावन में कुछ अलग दिखना है तो जेनेलिया का वेललेट फ्लोरल प्रिंट सूट ट्राई कर सकती हैं। काफ्तान पैर्टन पर से सूट हैवी वेट महिलाओं के साथ यंग गर्ल्स पर भी खिलेगा। आप सिल्वर इयररिंग्स और पोनी टेल संग लुक कंप्लीट करें।

35
पेस्टल शरारा सेट

शरारा सेट कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते। अगर बाहर घूमने जा रही हैं तो जेनेलिया के इस आउटफिट से इंस्प्रिेशन ले सकती है। जहां उन्होंने लीफ प्रिंट शॉर्ट कुर्ती को मैचिंग शरार के साथ टीमअप किया है। डिफरेंट लुक के लिए उन्होंने हैवी इयररिंग्स पहने हुए हैं। 

45
पिंक पटियाला सूट

वहीं अगर कुछ पंजाबी स्टाइल पहनना चाहती हैं तो जेनेलिया जैसा पटियाला सूट ट्राई कर सकती हैं। बाजार में इस पैर्टन के सूट 2 हजार के अंदर मिल जाएंगे। अगर सूट हैवी है तो मिनिमल जूलरी करें। 

55
अनारकली सूट

सावन में कोई फंक्शन या पार्टी में जा रही हैं तो जेनेलिया जैसा हैवी अनारकली सूट चुन सकती हैं। जहां गले पर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। उन्होंने डबल साइड दुपट्टा और ग्रीन नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। 

ये भी पढ़ें- सावन से लेकर राखी तक, चुनें Urvashi Rautela से डीसेंट सूट-साड़ी डिजाइन

Latest Stories