सावन का त्योहार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो जेनेलिया डिसूजा जैसा रेड कॉटन सूट ट्राई करें ये सिंपल लुक के साथ एलिगेंट लग रहा है। एक्ट्रेस ने कलीदार कुर्ती को कॉटन प्रिंट दुपट्टे संग टीमअप किया है। उन्होंने स्लीकबन और ऑक्सीडेंट हैवी इयररिग्स वियर किये है।