हरियाणा का MLA , राजस्थान की IAS! यूं हुआ प्यार का इज़हार

First Published Feb 14, 2024, 1:31 PM IST

Valentine Day -दिसंबर महीने में राजस्थान में उदयपुर शहर में आईएएस परी बिश्नोई और हरियाणा के आदमपुर विधायक के भव्य बिश्नोई की शादी हुई।दोनों का नाम एक बार फिर आज वैलेंटाइन डे के दिन चर्चा में है। क्योंकि भव्य बिश्नोई ने अपनी पत्नी परी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
 

हरियाणा के एमएलए भव्य बिश्नोई और राजस्थान के बीकानेर की आईएएस अफसर पारी बिश्नोई वैलेंटाइन डे के दिन चर्चा में हैं क्यूंकि वैलेंटाइन डे के दिन भव्य ने अपनी पत्नी पारी के लिए सोशल मीडिया पर खास तरह से प्यार का इज़हार किया है। 

दिसंबर  में राजस्थान में उदयपुर  में आईएएस परी बिश्नोई और हरियाणा के आदमपुर विधायक भव्य बिश्नोई की शादी हुई थी ।आज वैलेंटाइन डे के दिन भव्य बिश्नोई ने अपनी पत्नी परी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट  लिखा है कि"अपनी हर दुआ में हर आरजू में आपकी खुशी मांगते हैं। जब सोचते हैं क्या तोहफा मांगे आपसे, तो उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं"

आपको बता दे कि परी और भव्य  ने एक दूसरे को करीब एक से डेढ़ साल तक डेट किया और इसके बाद शादी करने का  फैसला किया था।  दोनों की शादी रॉयल वेडिंग थी हालांकि इस शादी में केवल दोनों परिवारों के पारिवारिक सदस्यों ने ही हिस्सा लिया।

​परी भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। जिन्होंने 2019 में ऑल इंडिया में 30 वी रैंक हासिल की। परी को सिक्किम कैडर मिला है। लेकिन भव्य से शादी के चलते उसने अपना कैडर बदलकर हरियाणा करवा लिया है।

भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र  हैं। इन्होंने 2022 में हरियाणा विधानसभा का उपचुनाव लड़ा। इस चुनाव में भव्य बिश्नोई आदमपुर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए।उन्होंने 15714 वोटों से जीत हासिल की थी।

click me!