Navratri 2023- नवरात्री में सज गए बज़ार

First Published | Oct 15, 2023, 1:20 AM IST

Navratri 2023- नवरात्री में नौ दिनों तक लखनऊ के बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं होती। भगवान की मूर्ती से लेकर घर की सजावट तक का सामान इन बाज़ारो में आपको एक ही जगह मिल जाता है। शहर के पुराने बाजार हो या नए नवरात्री में सब गुलज़ार हो जाते हैं। 

नवरात्रि दुर्गा माता की पूजा अर्चना का पर्व होता है । इसमें नौ दिनों तक माता के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना होती है। नौ दिन तक श्रद्धालु माता के लिए व्रत रहते हैं , विभिन्न प्रकार के पकवान बनाते हैं और पूजा अर्चना में अपना समय गुज़ारते हैं। 

लोग अपने कपड़े से लेकर घर की सजावट के लिए इस पर्व में खरीदारी करते हैं।  घर के मंदिर के लिए मूर्ती हो या पंडाल में पूजा अर्चना का सामान पूरा बाजार ऐसी सामग्रियों से ठसाठस भरा रहता है। 

ये लखनऊ का भूतनाथ बाजार है जहां इस समय नवरात्री के खरीदारी करने वालों की भीड़ ऐसी है की पाँव रखने की जगह नहीं है।  इस बाजार में आपको पूजा सामग्री से लेकर परम्परिक और वेस्टर्न ड्रेसेज़ फैशन क अनुसार मिलती है। 

हर तरह के ग्राहक के लिए इस बाजार में सामान मौजूद होता है।  महंगे से महंगा सस्ते से सस्ता और यूनिक सामान आपको त्यौहार के लिहाज़ से इस मार्किट में मिल जाएगा।  वैसे भी इंद्रानगर गोमतीनगर रहने वालों के लिए ये बाजार पसंदीदा जगह है। 

नवरात्रि की तैयारियों के लिए अगर आप खरीदारी पर निकल रहे हैं तो लखनऊ की इस बाजार में आपको पूजन सामग्री से लेकर नवरात्रि की सजावट, माता के श्रृंगार के सामान से लेकर गरबा या डांडिया नाइट के लिए पारंपरिक कपड़े आसानी से कम दामों में मिल जाएं। 

click me!