हेयर कट के बाद Hina Khan का बदला लुक, जानिए आखिर क्यों कैंसर में झड़ जाते हैं बाल?
Bhawana tripathi |
Published : Jul 04, 2024, 11:32 AM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 11:45 AM IST
Hina Khan Haicut Look After Breast Cancer: कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस हिना खान ने थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर के बारे में फैंस को जानकारी दी थी। कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान अब हिना खान का नया लुक सामने आया है। हिना ने हेयरकट करा लिया है। वीडियो देख फैंस हिना के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट करा रही हैं। हाल ही में हिना का हेयरकट के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हिना की मां के रोने की आवाज आ रही है। वहीं हिना मां को हिम्मत देती नज़र आ रही हैं। हीना ने बालों को छोटा करा लिया है।
24
कैंसर में क्यों झड़ जाते हैं बाल
कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान पेशेंट को कीमोथेरेपी दी जाती है। कीमोथेरेपी ऐसी दवा होती है जो शरीर में जाने के बाद कैंसर सेल्स को खत्म करने का काम करती है। कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट यह होता है कि कैंसर कोशिका को मारने के साथ ही ये स्वस्थ कोशिकाओं पर भी हमला करती है। हेयर सेल्स भी डैमेज होती हैं जिसके कारण कीमोथेरेपी के दौरान बाल झड़ने लगते हैं।
34
सबसे पहले झड़ते हैं सिर के बाल
विभिन्न प्रकार के कैंसर में दी जाने वाली कीमोथेरेपी से बाल झड़ेंगे ही यह जरूरी नहीं है। कुछ कीमोथेरेपी से बाल जरूर झड़ते हैं। ब्रेस्ट कैंसर में दी जाने वाली कीमोथेरेपी से हेयर फॉल जरूर होता है। कैंसर ट्रीटमेंट के बाद बाल अपने आप आना शुरू हो जाते हैं। ये कहा जा सकता है कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान गंजापन या फिर बालों का गिरना अस्थाई होता है। आप इस बारे में डॉक्टर से जानकारी ले सकते हैं।
44
रेडिएशन थेरेपी से भी झड़ सकते हैं बाल
कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान रेडिएशन से भी बाल झड़ने लगते हैं। जिन लोगों को गर्दन या फिर सिर के आसपास की जगह में रेडिएशन दिया जाता है उनको हेयरफॉल की समस्या महसूस होती है। यह समस्या भी अस्थाई होती है।