पार्टी में लगेंगी फैशन क्वीन, पहनकर तो देखें कियारा अडवाणी से झुमके

Published : Jul 04, 2024, 11:06 AM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 11:09 AM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। कियारा आडवाणी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहती हैं।  आउटफिट हो या फिर ज्वेलरी कलेक्शन, कियारा की चॉइस फैन्स को खूब पसंद आती है। कपड़ों के साथ-साथ कियारा के पास झुमकों का भी शानदार कलेक्शन है। अगर आप पार्टी में पहनने के लिए इयररिंग खरीदने जा रही हैं तो कियारा आडवाणी के इयररिंग्स कलेक्शन से आइडिया ले सकती हैं।

PREV
14
पार्टी में लगेंगी फैशन क्वीन, पहनकर तो देखें कियारा अडवाणी से झुमके
स्टोन एंड पर्ल झुमका

कियारा ने लेयर्ड झुमका पहना है जिस पर स्टोन और मोतियों का वर्क है। झुमकी के नीचे ग्रीन कलर में डबल लेयर्ड मोतियां  लगी हैं। अपने आउटफिट की मैचिंग के हिसाब से आप कियारा जैसा   झुमका बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन शॉपिंग एप से भी ले सकती हैं।  इस झुमकी के साथ  बालों की पोनीटेल या जूड़ा ज़्यादा सुंदर लगता है। 

24
मोतियों की इयररिंग

मोतियों की इयररिंग किसी भी कलर के सूट पर खूब फबती है लेकिन वाइट साड़ी और सूट पर मोतियों की ज्वेलरी निखर कर सामने आती है। कियारा ने ड्राप डेंगल पर्ल इयररिंग पहनी है जो बेहद खूबसूरत है। इस इयररिंग की खासियत यह है कि आप इसे वेस्टर्न और एथनिक दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की इयररिंग 150 से ₹200 के अंदर मिल जाएगी। 

34
ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग

ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग इन दिनों काफी ट्रेंड में है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स और वर्किंग वुमन ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग खूब पसंद कर रही हैं।  कॉटन सूट पर यह इयररिंग बहुत सुंदर लगती है और खास बात यह है कि यह पॉकेट फ्रेंडली भी होती है. अगर आप कियारा जैसा इयररिंग ढूंढ रही है तो ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर आपको सेम ऐसा ही पीस 70 से 80 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।

44
मीनाकारी झुमका

एथनिक आउटफिट के साथ मीनाकारी झुमका बहुत सुंदर लगता है। कियारा के झुमके पर ब्लू मीनाकारी वर्क है। झुमकी में  स्टोन और मोतियां अटैच हैं।  डबल लेयर्ड यह झुमकी आप मैचिंग सूट के साथ भी पहन सकती हैं और कंट्रास्ट के साथ भी।  इस तरह की झुमकी बाजार में 150  रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें 

सोलह बरस की बाली उमर को सलाम करेंगे छोकरे, पहन कर देखें ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

Read more Photos on

Recommended Stories