कियारा ने लेयर्ड झुमका पहना है जिस पर स्टोन और मोतियों का वर्क है। झुमकी के नीचे ग्रीन कलर में डबल लेयर्ड मोतियां लगी हैं। अपने आउटफिट की मैचिंग के हिसाब से आप कियारा जैसा झुमका बाजार से खरीद सकती हैं या ऑनलाइन शॉपिंग एप से भी ले सकती हैं। इस झुमकी के साथ बालों की पोनीटेल या जूड़ा ज़्यादा सुंदर लगता है।