उदयपुर-माउंट आबू नहीं, बारिश में घूम आएं राजस्थान के ये हिडेन प्लेस

Anshika Tiwari |  
Published : Jul 08, 2024, 04:28 PM IST

Top Places to Visit in Monsoon in Rajasthan: देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश से हाल-बेहाल हैं लेकिन एडवेंचर पसंद करने वाले लोग इस मौसम में अच्छे-अच्छे डेस्टिनेशन जाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी मानसून ट्रिप (Monsoon Trip) प्लान करना चाह रहे हैं तो इस बार केरल (Kerela Trip) महाराष्ट्र ट्रिप (Maharashtra Trip) को छोड़कर राजस्थान ट्रिप (Rajasthan Trip) प्लान कर सकते हैं। आज आपके लिए राजस्थान के पॉपुलर डेस्टिनेशन लेकर आए हैं। 

PREV
13
उदयपुर-माउंट आबू नहीं, बारिश में घूम आएं राजस्थान के ये हिडेन प्लेस
1) प्लान करें जालौर की ट्रिप (Jalore Trip in Monsoon)

राजस्थान स्थित जालौर राजस्थान का पॉपुलर डेस्टिनेशन है। जो अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है। प्रकृति के बीच टाइम बिताना चाहते हैं तो इसे एक्सप्लोर कर सकते हैं। जालौर आने पर जालोर किला (Jalore Fort) विजिट करें। इसके साथ यहां स्थित 900 साल पुराना सुंधा माता मंदिर, सुंधा पर्वत देखना ना भूलें। आप जयपुर से सीधे जालौर पहुंच सकते हैं जो 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

23
2) स्वर्ग से कम नहीं बूंदी (Rajasthan Bundi Trip)

राजस्था स्थित बूंदी भी मानसून सीजन में विजिट कर सकते हैं। ये बारिश के मौसम में बेहद सुंदर लग रहा है। यहां पर बारिश के मौसम  में तीज फेस्टिवल होता है। इसके अलावा यहां आए हैं तो जैत सागर, नवल सागर और दुगारी जाना ना भूलें। यहां पर कई वॉटरफॉल भी स्थित है। इके अलावा बूंदी सीधे दिल्ली, जयपुर और अजमेर से पहुंचा जा सका है। वहीं चित्तौड़गढ़ से रेलवे से कनक्टेड हैं। जयपुर से बूंदी 208 किलोमीटर है। 

33
3) अलवर से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं (Alwar Trip in Rajasthan)

इसके साथ ही राजस्थान स्थित अलवर को भी मानसून में घूमा जा सकता है। ये दिल्ली से 166 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर कई शानदार रिजॉर्ट भी स्थित है। जहां से हरीभरी पहाड़ियों के साथ झील का नजारा देख सकते हैं। अलवर आने पर दुनिया का सबसे रहस्यमयी किला भानगढ़, जैसअमांद लेक, नीमराना किला घूम सकते हैं। 

Recommended Stories