Tourist Attractions near Wayanad : वायनाड से भी ज्यादा खूबसूरत ये हिल स्टेशन, एक बार जरूर करें दीदार

Anshika Tiwari |  
Published : Jul 30, 2024, 10:00 AM ISTUpdated : Jul 30, 2024, 10:27 AM IST

Weekend getaways from Wayanad: वायनाड के पास 5 खूबसूरत पर्यटन स्थलों की जानकारी प्राप्त करें, जहां आप छुट्टियों का मजा ले सकते हैं। देवीकुलम, पीरमेडु, इडुक्की, व्याथिरी, और नेल्लियामपथी के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर के बारे में जानें।   

PREV
16
Tourist Attractions near Wayanad : वायनाड से भी ज्यादा खूबसूरत ये हिल स्टेशन, एक बार जरूर करें दीदार
केरल का खूबसूरत हिल स्टेशन वायनाड

जब बात केरल की आती है तो वायनाड का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मानसून हो या फिर ऑफ सीजन यहां पर सैलानियों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। वायनाड केरल का खूबसूरता हिल स्टेशन हैं जहां केव्स, वाटरफॉल,वाइल्ड लाइफ के साथ प्राकृतिक सुंदरता का अद्धभुत नजारा मिलता है। चाहें मिस्ट्रिरियस केव्स में ट्रेकिंग हो या फिर चाय के बगानों में निहारना और या पहाड़ों के बीच बने रिजॉर्ट से नेचर का आनंद लेना। वायनाड की पहाडियां पर्यटकों के मन में स्पेशल प्लेस रखती हैं। ऐसे में हम आपके लिए वायनाड के पास स्थित 5 जगहें लेकर आए हैं जहां आप छुट्टियां बिता सकते हैं। 

26
1) वीकेंड पर घूमने के लिए बेस्ट देवीकुलम

केरल स्थित देवीकुलम छोटा सा हिल स्टेशन है। कहां जाता है ये वही जगह है जहां मां सीता ने स्नान किया था। यहां पर सीता जी के नाम से झील है। ये धार्मिक महत्व के साथ प्राकृतिक सुंदरता की भी छटा बिखेरती है। बड़ी-बड़ी पहाड़िया,हरे-भरे मैदान और चाय का बगान मन मोह लेते हैं। यहां पर घूमने का सही वक्त नंवबर से जुलाई है। वहीं ये वायनाड से केवल 354 किलोमीटर दूर है। कौट्टायम सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। यहां से देवीकुलम  के लिए कैब या बस करें। वहीं एंडवेचर लवर ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने यहां पर आ सकते हैं। पावर हाउस झरना, लॉक हार्ट गैप फेमस स्पॉट है। जिसे आप दो दिन में विजिट कर सकते हैं ।

36
2)  वीकेंड पर घूमें पीरमेडु

केरल के इडुक्की जिले में स्थित पीरमेडु हिल स्टेशन हैं जो अपने रबर प्लांट के साथ शानदार वाटरफॉल्स के लिए फेमस है । यहां पर देवदार जंगल,काली मिर्च, चाय, कॉफी, इलायची बागानों के कारण ये काफी लोकप्रिय है। हालांकि अभी तक ये ज्यादा फेमस स्पॉट नहीं है जो नेचर लवर हैं वही पीरमेडु एक्सप्लोर करनी आते हैं। ये वायनाड से 373 किलोमीटर की दूरी है। इसके अलावा आप यहां वंदनमेडु, चेलारकोनिल, त्रिसंकू पहाड़ियाँ, पंचालीमेडु, मदमक्कुलम, अमृता मेदु, परुंथुपारा जैसी घूमने की जगह है। 

46
3) इडुक्की से हुए जायेगा प्यार

केरल स्थित इडुक्की फेमस हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर पहाड़,प्राकृतिक सुंदरता, वाइल्ड लाइफ जैसे कई स्पॉट है। इसके अलावा यह घाटी, थलायार, पेरियार, थोडुपुझा जैसी छोटी-छोटी घाटियों से घिरी हुई है। जो पंबा नदी संगम बनाता है। डुक्की को केरल का पावरहाउस कहा जाता है क्योंकि यह केरल की पानी-बिजली खपत का लगभग 66% पूरा करता है। वायनाड से इसकी दूरी 337.8 किमी है। वहीं मार्च से जुलाई के बीच आप यहां घूम सकते हैं। यहां पर बर्ड वॉचिंग,  वन्यजीव ट्रैकिंग, कैंपिंग, जंगल सफ़ारी, कैनोइंग, हाइकिंग और बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे कई एक्टीवीटज भी हैं। 

56
4) व्याथिरी केरल का फेमस टूरिस्ट स्पॉट

वहीं केरल का व्याथिरी सबसे ज्यादा घूमे जाना वाला टूरिस्ट स्पॉट है। यहां पर कई रिजॉर्ट हैं जो लग्जरी सुविधाओं से लैसा है। इसके अलावा बिजी लाइफ से दूर समय बिताने के लिए ये जगह बेस्ट है। यहां पर साल भर बारिश होती है। आप रबर,चाय, और काफी के बगानों में खो जाएंगे। ये वायनाड से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर पहुंचने के लिए कोझिकोड रेलवे स्टेशन जाना होगा जहां से सीधे व्याथिरी के लिए बस मिलती है। 1-2 दिन में व्याथिरी को एक्सप्लोर किया जा सकता है। 

66
5) खूबसूरत डेस्टिनेशन नेल्लियामपथी

वायनाड के पास स्थित नेल्लियामथी हिल स्टेशन साउथ इंडिया के सबसे क्राउडेड प्लेस में से एक हैं। ये समुद्र तल से लगभग ग 1572 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहां की नेल्लियामपथी पहाड़िया,हरे-भरे जंगल सैलानियों को आकर्षित करते हैं। वायनाड से इसकी दूरी 237.3 किमी है। वहीं सितंबर से जुलाई का वक्त यहां पर घूमने के लिए बेस्ट है। यहां पर फ़्लाइंग फ़ॉक्स, बर्मा ब्रिज, रिवर क्रॉसिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे एक्टीविटीज का लुत्फ उठाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें-Nag Panchami 2024: हिमालय की दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित भोलेबाबा का ये मंदिर, नागपंचमी में जरूर करें दर्शन

Recommended Stories