सहेली पूछेगी Nail Artist का नाम, मानसून थीम पर अपने नाखून को दें खूबसूरत लुक

First Published | Jul 2, 2024, 12:42 PM IST

Monsoon Theme Nail Art Design: कौन नहीं चाहता की उसके नाखून खूबसूरत नज़र आएं। कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर के साथ अब वुमंस अपने नाखूनों पर भी थीम और मैचिंग के अनुसार डिज़ाइन क्रिएट कराने लगी हैं। नेल पोलिश से ज़्यादा नेल आर्ट लोगों की पसंद बनती जा रही है। इस समय मानसून और समर सीज़न को लेकर नेल आर्ट का क्रेज़ देखने को मिल रहा है जो महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। 

लैवेंडर थीम नेल आर्ट (Lavender Theme Nail Art)

अगर आप दोस्तों के साथ बीच पर जा रही हैं या हिल स्टेशन पर जा रही हैं और थीम के अकॉर्डिंग नेल आर्ट डिजाइन तलाश रहे हैं तो यह फ्लोरल डिजाइन आपकी जर्नी के अनुसार है। बीच या हिल स्टेशन से आप सेल्फी फोटो या सेल्फी वीडियो लेते हुए अपने नेल्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं जो ट्रैवल ट्रिप में आपके स्टाइलिश और फैशनेबल सेंस को डिस्प्ले करेगा।

यलो फ्लोरल थीम नेल आर्ट (Yellow Floral Theme Nail Art)

गर्मियों के दिनों में पीला रंग और फ्लोरल थीम रिफ्रेशिंग लगती है चाहे वह कपड़ों के मामले में हो फर्निशिंग के मामले में हो या फिर नेल आर्ट में हो। यलो फ्लोरल थीम नेल आर्ट का एक फायदा यह भी है कि अगर आप हल्दी या मांझे फंक्शन में पीला सूट पहनती हैं तो नेल आर्ट आपके कपड़े की मैचिंग के अनुसार होगा।

गोल्डन थीम नेल आर्ट (Golden Theme Nail Art )

गोल्डन थीम नेल आर्ट का एक फायदा यह है कि यह हर आउटफिट के साथ सूटेबल होता है। एथेनिक हो या वेस्टर्न ड्रेस गोल्डन नेल फैंसी लगते हैं। अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो ऑफिस में भी आपके गोल्डन नेल कूल लगेंगे। आप चाहे तो तो नाखूनों पर स्टोंस भी लगवा सकती हैं जिससे आपके नाखून आपकी रॉयल पर्सनैलिटी का सबूत देंगे।

ट्रैवल थीम नेल आर्ट (Travel Theme Nail Art)

अगर आप इंटरनेशनल टूर पर जा रही हैं तो आपके लिए यह नेल आर्ट बेस्ट रहेगा। आपके दोस्त हो या रिश्तेदार आपको किसी से बताना ही नहीं पड़ेगा कि आप घूमने के लिए फ्लाइट से जा रही हैं क्योंकि आपके नाखून आपकी जर्नी का मैसेज देंगे। हालांकि यह नेल आर्ट बनाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अच्छा आर्टिस्ट हो तो कोई मुश्किल बात नहीं है।

हिल स्टेशन थीम नेल आर्ट (Hill Station Theme Nail Art)

अगर आप कश्मीर, उत्तराखंड, दार्जिलिंग या किसी भी हिल स्टेशन पर जा रही हैं तो इस नेल आर्ट को डिजाइन करा सकती हैं जिस पर साफ तौर पर बर्फीले पहाड़, देवदार के घने जंगल, ऊंची ऊंची चोटियां, नीली झील यह बता रही है कि आप हिल स्टेशन घूमने जाने वाली हैं। हिल स्टेशन की तरह यह नेल आर्ट डिजाइन भी काफी कूल लग रही है। हिल स्टेशन से सेल्फी या वीडियो बनाते समय जब अपने नाखूनों की डिजाइन को दिखाएंगी तो यकीन जानिए आपके दोस्त आपके नाखून की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

click me!