अनंत राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई शुरू, होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने किया ये काम...

First Published Feb 29, 2024, 8:44 AM IST

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग कार्यक्रम बुधवार से शुरू हो चुके हैं। 28 फरवरी को परिवार के सदस्यों ने अन्न सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की। अन्न सेवा का कार्यक्रम जामनगर के रिलायंस टाउनशिप में किया गया। जल्द ही दुल्हन बनने वाली राधिका मार्चेंट ने लोगों को खाना परोसा। अनंत अंबानी के साथ ही मुकेश अंबानी ने भी स्थानीय लोगों को खाने परोसते दिखे। 

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट के प्री-वेडिंग प्रोग्राम की शुरुआत अन्नदान सेवा के साथ शुरू हुई। ये कार्यक्रम जोगवड गांव में आयोजित किया गया। अन्नदान कार्यक्रम में 51000 लोगों को अन्न परोसा गया। 

मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट ने लोगों को खाना परोसकर इस रस्स की शुरुआत की। कार्यक्रम में पारंपरिक लोक संगीत का भी आयोजन किया गया। गुजराती गायक कीर्तिदान गढ़वी के गीतों का लोगों ने आनंद उठाया। 
 

अंबानी परिवार में शादी के शुभ अवसर से पहले अन्नदान की रस्म की जाती है। इस रस्म में होने वाले दूल्हा और दुल्हन भोज में आएं लोगों से आशिर्वाद लेते हैं। प्री-वेडिंग कार्यक्रम में 1 मार्च से 3 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ ही देश-दुनिया के जाने-माने चेहरे अनंंत अंबानी की प्री-वेडिंग में शिरकत करेंगे। 

click me!