करियर और बिजनेस...
मूलांक 2 वालों को 2026 में अचानक सफलता और आर्थिक लाभ मिलेगा। इनकम बढ़ाने के नए रास्ते खुलेंगे। बिजनेस के विस्तार के लिए यह एक अच्छा समय है। खासकर शिक्षा, राजनीति, दूध, फल, फूल और यात्रा से जुड़े बिजनेस वालों के लिए यह साल बहुत फायदेमंद रहेगा।
प्यार और शादीशुदा जिंदगी...
2026 में लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी में तनाव बढ़ सकता है। इमोशनल सेंसिटिविटी और काम के दबाव के कारण पार्टनर के साथ गलतफहमियां और बहस हो सकती है। हालांकि, घर में होने वाले शुभ कार्यों से खुशी और शांति मिलेगी।
शुभ महीने — जनवरी, फरवरी, मार्च, जून, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर
सावधान रहने वाले महीने — अप्रैल, मई, जुलाई, अगस्त