अगर आपको बोटिंग करना पसंद है, वॉटर एडवेंचर पसंद है तो पेरिस में सीन नदी के क्रूस का आनंद उठा सकते हैं। यह क्रूज आमतौर पर 2 घंटे तक चलता है जिसमें बैठकर आप पेरिस लूव्र संग्रहालय और पेरिस की तमाम खूबसूरत जगह का आनंद ले सकते हैं। अगर आप क्रूज़ की यात्रा को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो डिनर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। इसके साथ-साथ स्क्रूज पर म्यूजिक शो का भी आनंद उठाया जा सकता है।