फूल और पत्तियों की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजी ये पीली साड़ी देखने में बेहद ही हल्की और सोबर लुक वाली है। आप पार्टि वियर के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां पेयर कर सकती हैं। मार्केट में इन दिनों हल्के फैब्रिक में टिशु सिल्क में हैवी एब्रॉयडरी साड़ियां ट्रेंड में है। आप अपने बजट और पसंद के अनुसार डिफरेंट वैरायटी की साड़ियां चुन सकती हैं।