सोनपरी जैसी चमकती आएंगी नज़र, जब वियर करेंगी Pooja Hegde जैसी Latest साड़ियां

Bhawana tripathi |  
Published : Jul 01, 2024, 06:24 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 06:31 PM IST

Pooja Hegde latest saree collection: साउथ की फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के पास एक से बढ़कर एक साड़ियों का जबरदस्त कलेक्शन है। अगर आपको भी ट्रेडीशनल वियर में कुछ खास चाहिए तो पूजा हेगड़े के वॉर्डरोब से कुछ साड़ियां चुन सकती हैं। आईए जानते हैं Pooja Hegde की लेटेस्ट साड़ियों के बारे में।

PREV
14
सोनपरी जैसी चमकती आएंगी नज़र, जब वियर करेंगी Pooja Hegde जैसी Latest साड़ियां
गोल्डन सिल्क साड़ी

कंट्रास्ट कलर की गोल्डन साड़ी में नीले रंग की बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज एक्ट्रेस को गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप भी पार्टी वियर के लिए पूजा हेगड़े की तरह कंट्रास्ट कलर की साड़ियां वियर कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों में आपको बॉर्डर में डिफरेंट कलर मिलेगा। आप अपनी पसंद के हिसाब से मैचिंग का ब्लाउज बनवाएं।

24
एम्ब्रॉयडरी साड़ी

फूल और पत्तियों की थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से सजी ये पीली साड़ी देखने में बेहद ही हल्की और सोबर लुक वाली है। आप पार्टि वियर के लिए हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ ऐसी साड़ियां पेयर कर सकती हैं। मार्केट में इन दिनों हल्के फैब्रिक में टिशु सिल्क में हैवी एब्रॉयडरी साड़ियां ट्रेंड में है। आप अपने बजट और पसंद के अनुसार डिफरेंट वैरायटी की साड़ियां चुन सकती हैं।

34
ग्रीन शिफॉन साड़ी

प्लेन साड़ी को खास कैसे बनाना है ये कोई पूजा हेगड़े से सीखे। आप भी पूजा की तरह किसी भी प्लेन साड़ी के साथ सीक्वेन वर्क वाला हैवी बॉर्डर साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियों के साथ प्लेन ब्लाउज के बजाय हैवी एम्ब्रायडरी वाले ब्लाउज पहनें। 

44
गोल्डन जरी सिल्क साड़ी

सावन के मौसम में हरा रंग पहनना सभी को अच्छा लगता है। अगर आपके पास अब तक हरी साड़ियां नहीं है तो 2 से 3 हरी साड़ियां अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें। शिफॉन, सिल्क और ऑर्गेंजा हरी कलर की साड़ियां आपको खूबसूरत मौसम में स्टनिंग लुक देंगे। आप चाहे तो जरी वर्क में डिफरेंट कलर की सिल्क साड़ियां भी लें। साथ में स्टेमेंट ईयररिंग्स जरूर पहनें।

ये भी पढ़ें: लहंगा-साड़ी छोड़ सूट में दिखेंगी रानी, आज ही वार्डरोब में शामिल करें Latest Embroidery Suit

Recommended Stories