Israel Travel: इजरायल से हो जाएगा प्यार, बस एक बार लाइफ में घूम आएं ये 5 जगहें

First Published Jul 31, 2024, 5:05 PM IST

Israel Tourist Attractions: इजरायल में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक तेल अवीव, अक्को, हाइफा, जाफा और डेड सी जैसे प्रमुख पर्यटन प्लेस की सैर करें और इजरायल के इतिहास और संस्कृति को एक्सप्लोर करें। 

एक्स्प्लोर करें इजरायल

इजरायल इन दिनों हमास संग जंग को लेकर (Israel Hamas War) को लेकर सुर्खियों में बना है। बुधवार सुबह खबर आई कि इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहराना (Iran Capital Tehran) धरती पर हमास चीफ इस्माइल हनिया ( Hamas Chief  Ismail Haniyeh) को मार गिराया। जिसे इजरायल के बहुत बड़ी कामयाबी की तौर पर देखा जा रहा है। वहीं इसके बाद युद्ध थमने के कयास लगाए जा रहे हैं अगर ऐसा होता है तो इजरायल में फिर से पर्यटन बढ़ेगा। बता देपहले ही ,सैलानियों के लिए इजरायल पर्यटन एडवाइजरी जारी कर चुका है जहां टूरिस्ट बिना किसी डर के देश में घूम सकते हैं। हमास प्रमुख के खात्मे के बाद वृद्धि देखने को मिल सकती है। ऐसे में अगर आप भी इजरायल ट्रिप (Israel Trip) प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को विजिट करना बिल्कुल ना भूलें। 

1) जन्नत जैसा इजरायल का तेल अवीव (Tel Aviv Nightlife)

अगर इजरायल जा रहे हैं तो तेल अवीव जाना ना भूलें। यहां की नाइट लाइफ का मजा उठाने दूर-दूर से सैलानी आते हैं। सफेद रेत के बीच पार्टियां और नाइटलाइफ का मजा ही कुछ और है। यहां दिन हो या रात आप यहां हर वक्त सी एक्टीवीटिज का मजा उठा सकते हैं। यहां पर कई प्राचीन स्थल भी है जो इजरायल का इतिहास बताते हैं। यहां आने पर  यार्कन नदी, कार्मेल मार्केट,डिज़ेंगोफ़ सर्कल,बिआलिक स्ट्रीट और तेल अवीव आर्ट लाइब्रेरी एक्सप्लोर करना ना भूलें। 

2) अक्को सिटी इजरायल (Akko City Israel)

अक्को इजरायल की खूबसूरत शहरों में शुमार है। जिसे घूमने हर साल घूमने लाखों पर्यटक आते है। अगर इतिहास के साथ वास्तुकला में दिलचस्पी रखते हैं तो इसे विजिट कर सकते हैं। यहां पर किलों,मस्जिदों के साथ प्राचीन स्मारकों को हर गली में देखा जा सकता है। यहां की विशाल मीनारे आंखों को सुकून देती हैं। अक्कों आने पर आप वीज़मैन स्ट्रीट, वॉल म्यूज़ियम अहमद अल-जज़ार मस्जिद विजिट कर सकते हैं। 

3) इजरायली फूड के लिए जाएं हाइफा (Israel Haifa Trip)

वहीं अगर खाने-पीने के शौकीन हैं तो इजरायल का हाइफा सिटी विजिट करें। ये शहर अपने जियोग्राफिकल लोकेशन, बंदरगाहों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां पर डेंस फोरेस्ट, समुद्र तट, मठ, है। आप केबर कार एक्टिविटी कर मेडेटेरियन सी का नजारा देख सकता है। इसके अलाा यहां आने पर बहाई गार्डन, माउंट कार्मेल, तेल मेगिडो एलिजा की गुफा और डाउनटाउन हाइफा जाना ना भूलें। 

4) इजरायल का जाफा भी फेमस ( Jaffa Tourism Israel)

तेल अवीव के साउथ में स्थित जाफा भी घूमने के लिए अच्छी जगह है। यहां पर कई प्राचीन इमारते हैं। इसके अलावा यहां पर डाइनिंग, येफेट स्ट्रीट,ओलीय,जायन स्ट्रीट घूम सकते हैं। वहीं आप जाफा पोर्ट, क्लॉक टॉवर, ग्रेट मस्जिद, इलाना गूर संग्रहालय घूमें।

5) डेड सी घूमे बिना अधूरी इजरायल ट्रिप (Dead Sea Israel)

इजरायल के मध्य में स्थित समुद्र तल से लगभग 400 मीटर नीचे स्थित डेड सी अनोख कुदरत का करिश्मा है। ये ऐसा समंदर हैं जहां इंसान डूबता नहीं है। जिसे दिखने दूर-दूर से लोग आते हैं। ये इजराय के वेस्ट बैंक में स्थित है। यहां आने पर आप मसादा पर्वत और किला,मुजीब नेचर रिजर्व, केराक कैसल, मृत सागर संग्रहालय,लोट्स गुफा घूम सकते हैं। 
ये भी पढ़ें-कम बजट में घूम आएं Sri lanka, बारिश में जन्नत सा एहसास दिलाएगा पड़ोसी देश

click me!