लोहागढ़ फोर्ट (Lohagad Fort)
अगर आप लोनावाला में हिस्टोरिक फोर्ट का मज़ा लेना चाहते हैं तो लोहागढ़ फोर्ट एक बार जरूर जाएं। पूणे की खूबसूरत वादियों के बीच स्थित लोहागढ़ फोर्ट 18वीं शताब्दी में बनाया गया था। आप लोहागढ़ फोर्ट किले में चढ़ाई कर खूबसूरत वादियों का मज़ा ले सकते हैं।
कुने वॉटरफॉल (Kune waterfall)
लोनावला और खंडाला के बीच में आपको बारिश के मौसम में बेहद खूबसूरत कुने वॉटरफॉल देखने को मिल जाएगा। आप जुलाई से सितंबर के बीच कभी भी कुने वॉटरफॉल का मज़ा ले सकते हैं। यहां पर आप आराम से 1 घंटा बिता सकते हैं।
टाइगर व्यू पॉइंट
अगर आप लोनावाला गए और टाइगर व्यू प्वाइंट नहीं देखा तो यकीन मानिए आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। टाइगर व्यू प्वाइंट से प्रकृति के बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। यहां पर आपको माउंटेंन के साथ ही सनराइज और सनसेट सीन भी देखने को मिलेगा।
अमृतांजन पॉइंट (Amrutanjan point)
अगर आप छोटी फैमिली पिकनिक प्लान कर रहे हैं तो लोनावला में ही स्थित अमृतांजन व्यू प्वाइंट जरूर जाएं। यह पॉइंट आपको खंडाला घाट के पास मिलेगा। यहां का एरियल व्यू और ग्रीनरी आपका दिन बना देगी। बारिश के मौसम में आपको यहां पर कई स्थानों में वॉटरफॉल देखने को मिलेंगे।