World Photography Day 2024: फोटोग्राफी का है शौक,तो एक्सप्लोर करें भारत ये 5 खूबसूरत प्लेस

First Published | Aug 19, 2024, 2:15 PM IST

World Photography Day 2024 Best Places in India: विश्व फोटोग्राफी दिवस 2024 पर भारत की 5 फेमस जगहों को एक्सप्लोर करें, जिनमें शामिल हैं ताजमहल, धर्मशाला, कश्मीर, लद्दाख और काशी। यहां की खूबसूरती और नजारों को कैप्चर कर बनाएं अपनी यादों को खास। 

World Photography Day 2024

समय बीत जाता है पर यादे और तस्वीरें हमेशा साथ रहती हैं। इस मॉर्डन जमाने में फोटो हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा है। ऐसे में हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day 2024) मनाया जाता है। अगर आप भी फोटो खींचने के शौकीन हैं लेकिन समय और जगह दोनों कभी मनपसंद नहीं मिलती हैं तो इस बार भारत की 5 फेमस जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। जहां घूमने के साथ नजारा भी गजब का है। तो चलिए उन्होंने प्लेसेस के बारे में बता ही देते हैं। 

आगरा का ताजमहल

जब बात फोटोग्राफी आती है तो विश्वभर के लोग ताजमहल का दीदार करने आते हैं। सफेद संगमरमर सा बना ताजमहल दिन हो या रात हमेशा अलग चमकता है। ये घूमने की सबसे फेसम जगहों पर है। वहीं ताजमहल गए और तस्वीर नहीं ली तो ट्रिप अधूरी है। आप आगरा आने पर आगरा फोर्ट,फतेहपुरी सीकरी और ताज महोत्सवा का लुत्फ उठा सकते हैं। आगरा जाने का सही समय अगस्त से फरवरी के बीच है। 

धर्मशाला करें विजिट

हिमालय की तलहटी पर बसा धर्मशाला बौंद्ध धर्म के लिए बेहद खासा है। ये दलाई लामा का घर है। जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। ये एक हिलस्टेशन भी है। जो हर साल पर्यटकों से भरा रहता है। अगर आप भी तिब्बती विरासत,कल्चर और आध्यात्म का ज्ञान पास से लेना चाहते हैं तो धर्मशाला विजिट कर सकते हैं। यहां आने पर तिब्बती वास्तुकला,मथ, प्रार्थना चक्र, वॉटरफाल्स और धौलाधार रेंज एक्सप्लोर करना ना भूलें। आप यहां किसी भी वक्त आ सकते हैं क्योंकि यहां का मौसम 12 महीनों खुशनुमा रहता है। 

धरती पर स्वर्ग कश्मीर

फोटोग्राफी डे की बात हो और कश्मीर की खूबसूरती का जिक्र न हो ये तो हो ही नहीं सकता। अगर आप पहाड़ों,झरनों और जंगलों को एक साथ एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो कश्मीर घूम आएं। यहां पर घूमने के लिए डल झील, हाउसबोट, शिकारा, ब्लोटिंग मार्केट, मुगल गार्डन, तुपील फ़ेस्टिवल, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे कई डेस्टिनेशन हैं। यहां पर घूमने का सबसे सह वक्त अप्रैल से नंबवर के बीच रहता है। 

लद्दाख के आगे सब फेल

जिंदगी में दोस्तों के साथ लद्दाख ट्रिप पर हर कोई जाना चाहता है। ऐसे में यहां की खूबसूरती और पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं। लद्दाख भारत का सबसे पॉपुलर ट्रेवल डेस्टिनेशन है। जहां घूमने दूर-दूर से लोग आते है। ये अपने डाइवर्स लैंडस्कैप और बौद्ध मठों के लिए जाना जाता है। जहां पर फोटोग्राफी करने सैकड़ों लोग आते हैं। अगर लद्दाख आ रहे हैं तो ज़ांस्कर और नुब्रा घाटियाँ, सफ़ेद रेत के टीले, बैक्ट्रियन ऊँट, मठ, महल, भिक्षु, तिब्बती त्यौहार और ऊँचाई पर स्थित झीलें का नजारा लेना न भूलें। 

गंगा किनारे स्थित काशी

इन दिनों यंगर्स्ट्स में बनारस जाने की एक्साइमेंट अलग ही रहती है। अगर आप भी आध्यात्मिक जगहों में दिलचस्पी रखते हैं तो बनारस विजिट कर सकते हैं। गंगा किनारे वाराणसी को देश के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है और यह कई सालों से उत्तर भारत का सांस्कृतिक केंद्र भी रहा है। बनारस जाने पर पवित्र घाट, शाम की गंगा आरती स्ट्रीट फूड बिल्कुल मिस न करें। काशी जाने का सही वक्त अक्टूबर से मार्च के बीच है।

ये भी पढ़ें- न जयपुर न उदयपुर,वीकेंड पर प्लान करें Rajasthan के इस खूबसूरत शहर की ट्रिप

click me!