ट्रेवल डेस्क। फरवरी से मार्च के बीच घूमने का समय बिल्कुल सही रहता है क्योंकि इस वक्त ज्यादा ना गर्मी पड़ती है और ना ही सर्दी। वही मार्च के आखिरी तक देश के ज्यादातर राज्य गर्मी से जूझने लगते हैं ऐसे में अगर आप भी गर्मी से पहले कोई ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो आज हम आपको राजस्थान के खूबसूरत शहर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह शहर ना जयपुर है ना जोधपुर है और ना ही उदयपुर। इसके लिए आपको ज्यादा समय निकालने की भी जरूरत नहीं है। आप दो से तीन दिन में यह शहर घूम लेंगे और वीकेंड में एक्सप्लोर करने के लिए यह बढ़िया डेस्टिनेशन भी है।

राजस्थान के खूबसूरत शहरों में शुमार

दरअसल हम जिस शहर की बात कर रहे हैं वे राजस्थान के खूबसूरत शहरों में शुमार है वे जयपुर और जोधपुर की तरह  फेमस भी है। यह कोई और शहर नहीं बल्कि बीकानेर है। राजस्थान का यह शहर पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है जिस कारण साल भर यहां पर सैलानियों की भीड़ देखने को मिलती है। रेत के सुनहरे टीलों की वजह से इसे निहारना जन्नत से काम नहीं है।

बीकानेर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट

जैसे कि बताया बीकानेर राजस्थान का वह शहर है जिसकी सीमा पाकिस्तान से लगती है ऐसे में यहां पर देश के पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटकों का भी डाटा लगा रहता है। अगर आप बीकानेर जा रही है तो वहां पर स्थित कुछ फेमस टूरिस्ट स्पॉट घूमने बिल्कुल ना भूलें।

1) लालगढ़ पैलेस

बीकानेर स्थित लालगढ़ पैलेस नहीं घूम तो क्या बीकानेर घूमे। यह बीकानेर के फेमस जगह में से एक है। बताया जाता है इसके लिए का निर्माण 20वीं शताब्दी में किया गया था। राजपूताना महल और वहां की संस्कृति देखने के लिए आप इस महल को विजिट जरूर कर सकते हैं। हालांकि आप महल को हेरिटेज होटल और म्यूजियम में बदल दिया गया है लेकिन इसके बाद भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट इसे देखने आते हैं।

2) जूनागढ़ फोर्ट

बीकानेर आए हैं और जूनागढ़ फोर्ट नहीं गए तो ट्रिप अधूरी मानी जाएगी। 1478 ईस्वी में इस किले का निर्माण महाराज राव बीका ने करवाया था। इतिहासकारों का मानना है जूनागढ़ किले को पाने के लिए कई राजाओं ने हमले किए लेकिन कोई भी राजा इसमें सफल नहीं हो पाया। इस किले की बनावट को देखकर यह बात सच भी लगती है।

3) करणी माता मंदिर

बीकानेर स्थित करणी माता मंदिर भारत क्या दुनिया भर में प्रसिद्ध है यह मंदिर बीकानेर से मात्र 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देशनोक शहर में स्थित है। इस मंदिर में 25 से 30 हजार चूहे रहते हैं। इतना ही नहीं माता करणी की पूजा के बाद चूहों को भोग लगाया जाता है और फिर प्रसाद भक्तों में बांटा जाता है। नवरात्रि के दौरान करणी माता मंदिर में मेले का आयोजन भी किया जाता है।

4) बीकानेर में उठाएं स्ट्रीट फूड का मजा

बीकानेर ऐतिहासिक धरोहरों के साथ अपने स्ट्रीट फूड को लेकर भी काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आप कम पैसों में ढेर सारी स्वादिष्ट डिशेज का स्वाद चख सकते हैं। अगर बीकानेर जाने का प्लान बना रहे हैं तो गेहूं की सब्जी, बीकानेरी भुजिया, घेवर, केसर फिनी, राज कचोरी और कांजी वड़ा खाना बिल्कुल ना भूले।

5) कैसे पहुंचे बीकानेर

दिल्ली से बीकानेर आ रहे हैं तो यहां से  डायरेक्ट फ्लाइट ले सकते हैं बीकानेर का नजदीकी एयरपोर्ट जोधपुर है। इसके अलावा अगर  बस से आ रहे हैं तो आईएसबीटी कश्मीरी गेट बट स्टैंड बीकानेर का नजदीकी बस स्टैंड है।यहां से प्राइवेट और सरकारी दोनों बसें चलती हैं जिससे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- March Trip: अप्रैल से पहले घूम लें ये 5 प्लेस,वरना बाद में पछताएंगे