Published : Sep 09, 2019, 02:16 PM ISTUpdated : Sep 09, 2019, 02:17 PM IST
कनाडाई खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कू ने यूएस ओपन के महिला एकल में सेरेना विलियम्स को 24वीं बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने से रोक दिया है। यूएस ओपन फाइनल में सेरेना की यह लगातार दूसरी हार है। 19 साल की कनाडा मूल की बियांका भी बेहत खूबसूरत है और सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। बियांका अपने फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं। बियांका ने कई अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज को सोशल मीडिया में शेयर किया है। बियांका ओपन एरा में यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ टूर्नमेंट डेब्यू के बाद खिताब जीतने वाली पहली महिला बन गई गई हैं।